अमरावतीमहाराष्ट्र

आयुक्त कक्ष में डेढ घंटे भीम ब्रिगेड का ठिया आंदोलन

धार्मिक ध्वज को यथा स्थान पर रखने की मांग

* मनपा आयुक्त ने कार्यवाही न करने का दिया आश्वासन
अमरावती/दि.1– शहर के तपोवन परिसर स्थित न्यू साई कॉलोनी में पंचशील ध्वज पर मनपा उपायुक्त मडावी व्दारा देर रात कार्रवाई करने के चलते नाराज भीम ब्रिगेड ने आज गुरुवार को मनपा आयुक्त के कक्ष मे लगभग डेढ घंटे ठिया आंदोलन कर ध्वज को यथास्थान पर ही रखने की मांग की. डेढ घंटे चले आंदोलन के बाद मनपा आयुक्त ने संगठन की मांग स्वीकार की. साथ ही जोन कार्यालय ने पंचशील ध्वज संगठन को ससम्मान लौटाया.
आज हुए ठिया आंदोलन के दौरान भीम ब्रिगेड के संस्थापक राजेश वानखडे ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत 2 वर्ष पूर्व सभी विधी अनुसार आंबेडकरी जनता की ओर से तपोवन परिसर स्थित न्यू साई कॉलोनी में पंचशील ध्वज लगाया था. मगर पिछले वर्ष मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने ओपन पैलेस में रहने से अतिक्रमण विभाग की ओर से कार्रवाई की गई थी. भिम ब्रिगेड संगठन ने सभी अधिकारियों से झंडा जहां है वही रहने की मांग की थी. जिस पर आश्वासन भी मिला था. मगर 30 जुलाई की नवनियुक्त उपायुक्त माधुरी मडावी ने देर रात 2.30 बजे के दौरान कार्यवाही कर झंडे को हटाकर आंबेडकरी समाज का मन दुखाया था. जिसके चलते आज गुरुवार को मनपा आयुक्त से झंडा उसी स्थान पर कायम रखने की मांग को लेकर लगभग डेढ घंटे मनपा आयुक्त के कक्ष में ठिया आंदोलन किया गया. घटों चले आंदोलन को आखिर मनपा आयुक्त ने मान्य करते हुए झंडा उसी स्थान पर रखने की बात को स्वीकारते हुए संगठन को अब किसी भी तरह की कार्यवाही न करने का आश्वासन दिया. इस समय राजेश वानखडे के साथ विक्रम तसरे, नितीन काले, अंकुश आठवले, गौतम सवाई, अविनाश जाधव, मनोज चक्रे, प्रविन मोहोड, उमेश कांबले, साहिल आंधले, रोषन गवई, प्रफुल लोखंडे, केवल हिवराले, अक्षय शिनकर, विजु मोहोड, विजु खंडारे, सतिष दुर्योधन, अक्षय बोके, सोहेल खान, प्रतिक पाटील, नयन सवाई, नयन तसरे, निहार डोंगरे, हर्ष बागड़े, अनिकेत रामटेके, सर्वेश महाजन, कल्पेश मेश्राम, प्रतिक नागदिवे, शैलेश गोंडाणे, सुदर्षन बडगे, हिमेश डोंगरे, मंथन मेश्राम, सुरज गरुड, विशाल गरुड, आदेश पाटील आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button