अमरावती

आशावर्करों की मांगो को लेकर भीम ब्रिगेड का बेमियादी अनशन शुरु

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन

अमरावती/दि.६ – आशावर्करों की अनेकों महीनों से विविध मांगे शासन के पास प्रलंबित थी. जिसमें अनेकों बार निवेदन दिए गए. किंतु इन आशावर्करों की मांगे शासन द्वारा पूरी नहीं की गई. जिसमें भीम ब्रिगेड इन आशावर्करों के समर्थन में उतर आया है और आज से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन की शुरुआत कर दी गई है. आज सुबह ११ बजे से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भीम ब्रिगेड के सामने धरना प्रदर्शन कर आशावर्करों की मांगे पूरी की जाने के संदर्भ में मांग की गई.
पिछले अनेक महीनों से आशावर्कर कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि में ३०० रु. प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए, आंगनवाडी सेविका की तर्ज पर आशावर्करों को प्रतिमाह मानधन दिया जाए, २०१९ से आयुषमान व इंद्रधनुष योजना के तहत राशि उनके खाते में जमा की जाए, आशावर्करों को शासकीय सेवा उपलब्ध की जाए, ऐसी विविध मांग पूरी की जाने की मांग भीम ब्रिगेड द्वारा की गई. आज से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किए गए धरना आंदोलन में भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, उमेश दुर्यधन, आशावर्कर दीपाली वडुरकर, संगीता डोंगरे, वंदना मोहोड संगीता वानखडे, माया वानखडे, अनिता जगताप, संगीता सरदार, नंदा मेश्राम, आसीफा तब्बसुमन सुनंदा नवाडे का समावेश था.

Related Articles

Back to top button