अमरावतीमुख्य समाचार

सडकों की मरम्मत हेतु भीम आर्मी आक्रमक

मनपा पर अर्थी आंदोलन

अमरावती -दि.29 मनपा की हद में सभी सडकों की खस्ता हालत और उस पर प्रशासन की घोर उदासिनता के विरुद्ध आक्रमक होते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने आज दोपहर अर्थी आंदोलन किया. बाकायदा एक अर्थी सजाकर नेहरु मैदान से मनपा कार्यालय में आयुक्त के कक्ष के पास ले जाने का प्रयास आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया. पुलिस और सुरक्षा गार्ड ने वह प्रतिकात्मक अर्थी जब्त कर ली. आंदोलन में अमरावती जिलाध्यक्ष रुपेश तेलमोरे, राहुल सरदार, गौरव छापाने, आकाश इंगले, महेश मोहोड, विजय इंगले, राजेश मोहोड, अनूप भगत, दीपक थोरात, यश मोहोड, तेजस मोहोड, मेटांगे, चोपडे, गजानन वरघट, अक्षय देशमुख आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, टूटी-फूटी सडकों के कारण और मनपा की लापरवाही की वजह से आये दिन सडक हादसें हो रहे हैं. जनता को नाहक त्रास हो रहा है. दुर्घटनाओं के लोक शिकार हो रहे है. मनपा खामोश बैठी है. सडकों की मरम्मत की मांग उठाई गई.

Back to top button