अमरावती

भीम आर्मी ने किया रास्ते पर अर्धनग्न आंदोलन

राठी स्कूल से पुलिस पेट्रोल पंप रास्ते का निर्माण कार्य करने की मांग

जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज करे
अमरावती-दि. 20 राठी स्कूल से पुलिस पेट्रोल पंप रिजर्व लाइन तक रोड का निर्माण कार्य किया जाए, इस रोड पर किसी भी तरह की दुर्घटना किसी व्यक्ति की मौत, शरीर पर चोट, अंग खराब होना जैसी घटना होती है तो, संबंधितों के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने पुलिस पेट्रोल पंप के पास रास्ते पर अर्धनग्न आंदोलन किया.
भीम आर्मी के अनुसार राठी स्कूल से पुलिस पेट्रोल पंप रिजर्व लाइन तक रोड काफी खराब हो चुका है. बडे-बडे गड्ढे हो गए. जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है. वाहन से जाने वाले लोगों के रिढ की हड्डी में तकलीफ बढने लगी है. यहां जनहानी होने की संभावना भी है. उसे देखते हुए रास्ते का तत्काल निर्माण कार्य किया जाए, ऐसी मांग को लेकर अर्धनग्न आंदोलन किया. इस समय भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे, संदेश वरघट, वृषभ मेटांगे, राहुल सरदार, दीपक थोरात, स्वराज उईके, तेजश मोहोड, गजानन वरघट, विजय इंगले, विकास वरघट, गौरव, राजेश मोहोड, निलेश घिरडे, यश मोहोड, अक्षय पांडे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button