अमरावती

भीम आर्मी ने फूंका बंसेले का पुतला

गोपाल टॉकीज के सामने झोपडी नाम पर करें

अमरावती/ दि. 28- मनपा के अतिक्रमण दस्ता प्रमुख अजय बंसेले पर कार्रवाही में भेदभाव बरतने का आरोप लगाकर भीम आर्मी ने आज दोपहर मनपा कार्यालय के सामने आंदोलन किया. बंसेले का प्रतिकात्मक पुतला फूंका. आगे भी बंसेले पर निलंबन की कार्रवाही न होने पर कडे आंदोलन की चेतावनी दी. भीम आर्मी ने संबंधित अतिक्रमण विषय की जांच की मांग भी जिलाधीश को दिए निवेदन मेें की.
आंदोलन में रितेश तेलमोरे, गौरव छापाने, आकाश इंगले, प्रदीप उसरे, आकाश ससाने, दीपक थोरात, विजय इंगले, राजेश मोहोड, गजानन वरघट, विकास वरघट, राहुल सरदार, तेजस वानखडे, अक्षय देशमुख, महेश मोहोड, निलेश चोपडे, वृषभ मेटांगे, तेजस मोहोड, संदेश वरघट, करण सहारे, शुभम भोपले आदि का समावेश रहा.


भीम आर्मी ने आरोप लगाया कि राजापेठ के गोपाल टाकीज के सामने बसी झुग्गी सरकार के नियमानुसार उनके नाम पर कर दी जानी चाहिए. यह लोग वहां 30-40 वर्षो से बसें है. मनपा ने भी कर लगाकर उसी प्रकार वहां पानी के नल और बिजली मीटर भी दिए गए है. यह जगह केन्द्र सरकार की होने का दावा कर बंसेले ने न्यायालय का अपमान कर कार्रवाही करने का आरोप भीम आर्मी ने लगाया.

Back to top button