अमरावती/दि 12-उधर भीम आर्मी ने भी जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर नवनीत राणा द्बारा खुद को दलित कहे जाने को कोर्ट का अपमान बताया और कहा कि, यह सरासर धोखाधडी है, इसलिए उन पर कोर्ट की अवमानना का भी मामला किया जाए. जब तक राणा के विरुद्ध केस दर्ज नहीं होती, तब तक उनके बंगले पर धरना आंदोलन करने की घोषणा भी आर्मी के जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे ने की. निवेदन देते समय तेलमोरे के साथ अक्षय पांडे, आकाश इंगले, प्रदीप उसरे, सितारामजी गंगवने, प्रशांत बनसोड, शंकर मुन, अंकुश कोचे उपस्थित थे. आर्मी ने कोर्ट के आदेश की कापी की भी मीडिया को दी. उन्होंने आरोप लगाया कि, गत 2 वर्षों से नवनीत राणा भारत के मुस्लिम समाज को टार्गेट कर रही हैं. यह भी कहा कि, नवनीत राणा के जात प्रमाणपत्र का निर्णय नहीं होता. तब तक उनके द्बारा दाखल एक्ट्रासिटी के अपराध रद्द किये जाए. आगे भी किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी पर ऐसा केस न लिया जाए. भीम आर्मी के बेमुदत धरने की घोषणा से खलबली मची हैं. पुलिस प्रशासन को भागदौड करते देखा गया. तनावपूर्ण स्थित पैदा होने की आशंका जताई गई.