अमरावती

भीम आर्मी ने किया जल्लोर मामले का निषेध

अमरावती-  दि.19 भीम आर्मी द्वारा राजस्थान के जल्लोर जिलांतर्गत सुराणा गांव में इंद्रकुमार मेघवाल नामक बच्चे की मौत का निषेध करते हुए इस बच्चे की मृत्यु हेतु जिम्मेदार छैलसिंह नामक शिक्षक को फांसी की सजा दिये जाने की मांग उठाई.
इस संदर्भ में जिलाधीश के जरिये देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन भेजते हुए भीम आर्मी ने आरोप लगाया कि, इंद्रकुमार मेघवाल नामक छात्र की मौत जाति व्यवस्था को लेकर दूषित मानसिकता रखनेवाले शिक्षक द्वारा की गई पिटाई की वजह से हुई है. ऐसे में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करते हुए उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
इस समय भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शैलेश तेलमोरे सहित सलमान शाहा, महेश माहोरे, अनूप भगत, रिजवान, रउफ, शेख सोनु, एस. के. असलम, प्रदीप उसरे, रितेश तेलमोरे, आकाश इंगले, यश मोहोड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button