अमरावती

भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ता डिटेन

शासकीय विश्रामगृह के सामने की कार्रवाई

अमरावती- / दि. 22 अमरावती दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का निषेध करने के लिए भीम ब्रिगेेड संगठना के पदाधिकारी शासकीय विश्रामगृह के सामने इकट्ठा हुए, मगर सतर्क पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें पहले की कब्जे में लेकर डिटेन किया.
गिरफ्तारी में भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष रामदास वानखडे, जिला प्रमुख प्रवीण मोहोड, विद्यार्थी जिला अध्यक्ष अंकुश आठवले, शहर अध्यक्ष नितीन काले, शहर संगठक रुपेश तायडे, कामगार आघाडी तहसील संगठक विजय मोहोड, मनोज चक्रे का समावेश हैं. शासकीय विश्रामगृह पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे है, ऐसी जानकारी भी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को मिली. गिला अकाल घोषित करे, किसानों को हुए नुकसान की भरपाई दे, इसी तरह एक दलित बालक को उत्तर प्रदेश में जमकर पीटा, इस बारे में आदेश जारी नहीं किया गया, जैसे समस्याओं को लेकर भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडवीस के काफिले को रोकने का प्रयास किया था. उन्होंने जैसे ही नारेबाजी की, पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर फे्रजरपुरा पुलिस थाने में डिटेन किया.

Related Articles

Back to top button