अमरावती/दि.14 – भीम ब्रिगेड ने सांसद नवनीत राणा पर पुलिस अधिकारी को अपमानित करने व बेगुनाह युवती के चालचलन पर समाज में गलत फहमी फैलाने का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध कडी कार्रवाई करने की मांग करते हुए आज पुलिस आयुक्तालय के बाहर धरना आंदोलन शुरु कर दिया. आंदोलन में बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. उनमें प्रमुख रुप से राजेश वानखडे, प्रवीण मोहोड, नितिन काले, मनोज चक्रे, गौतम सवई, सुशील चोरपगार, विजय खंडारे, गौतम गवली, विक्रम तसरे, अंकुश आठवले, शरद वाकोडे, उमेश कांबले, प्रवीण वानखडे, रुपेश तायडे, अजय तायडे, रोशन गडलिंग, कबीर सारवान, विजय मोहोड आदि का समावेश हैं. सांसद राणा ने पिछले सप्ताह राजापेठ थाने में बडा होहल्ला मचाकर कथित लवजिहाद का आरोप लगाया था. जिसकी व्यापक मुखालफत हो रही हैं. इस बीच भीम ब्रिगेड ने राणा पर केस दर्ज होने तक पुलिस आयुक्तालय से न हटने की गर्जना कर दी हैं. वहां व्यापक पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया हैं. आंदोलक डटे हैं.