अमरावतीमुख्य समाचार

1 से 3 जनवरी तक सायन्सकोर पर भीमा-कोरेगांव मानवंदना

समता सैनिक दल, पूर्व सैनिक संगठन व विदर्भ ंसंकल्प टीवी का संयुक्त आयोजन

* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.25- समता सैनिक दल, पूर्व सैनिक संगठन व विदर्भ संकल्प टीवी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 से 3 जनवरी तक स्थानीय सायन्सकोर मैदान पर बुध्दभूमि परिसर साकार करते हुए भीमा-कोरेगांव विजय स्तंभ प्रतिकृति को विश्वविक्रमी मानवंदना देने हेतु कार्यक्रम आयोजीत किया जा रहा है. उक्ताशय की जानकारी इस कार्यक्रम के संयोजक कैलाश मोरे द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, विगत दस वर्षों से शहर के सायन्सकोर मैदान पर भीमा कोरेगांव की प्रतिकृति को मानवंदना देने हेतु भव्य-दिव्य समारोह आयोजीत किया जाता है. इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी आगामी 1 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे समता सैनिक दल तथा पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों द्वारा विजय स्तंभ की प्रतिकृति को मानवंदना देने के साथ ही परेड की जायेगी. इस समय बतौर प्रमुख अतिथी जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व लेडी गर्वनर प्रा. कमलताई गवई, जिला बैंक के संचालक सुधाकर भारसाकले, पीआई राहुल आठवले, एसडीओ अनिल भटकर, एड. दिलीप एडतकर, मधुकर अभ्यंकर, प्रकाश रवि राव, रविंद्र वैद्य, रामेश्वर अभ्यंकर, समाधान वानखडे, अनिल बागडे, निखिलेश गजभिये, बाबाराव दहीकर, दिलीप निंभोरकर, पुरूषोत्तम कडू, पुरूषोत्तम हरवानी, सुनील वारे, रमेश बनसोड व डॉ. पी. एस. खडसे उपस्थित रहेेंगे. इस आयोजन के दौरान विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजीत किये जायेंगे. जिसमें कई गायकों द्वारा अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां भी दी जायेगी. इस पत्रवार्ता में भारतीय बौध्द महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भीमराव आंबेडकर भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button