अमरावती

राष्ट्रीय ज्यूडो में भिवापुरकर के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

लखनऊ में दी ब्लाइंड एंड पैरा ज्यूडो एसोसिएशन ने ली प्रतियोगिता

अमरावती/ दि. 10 –लखनऊ में दी ब्लाइंड एंड पैरा ज्यूडो एसोसिएशन द्बारा हाल ही में अंध दिव्यांगों के लिए पैरा ज्यूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती के डॉ. नरेन्द्र भिवापुरकर अंध विद्यालय के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन कर 1 सुवर्ण, 2 रौप्य, 4 कास्य, ऐसे 7 पदक अपने नाम किए.
डॉ. नरेन्द्र भिवापुरकर अंध विद्यालय के 11 विद्यार्थियों के दल ने पहलीबार इस खेल प्रकार में भाग लिया था. यह प्रतियोगिता के लिए अमरावती के ज्यूडो प्रशिक्षक नरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को कम समयावधि में तैयार किया और फिर विद्यार्थियों ने 7 पदक प्राप्त करने में सफलता पायी. विद्यार्थियोें ने अपने स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उंचा किया. इस पर संस्थाध्यक्ष प्रवीण मालपानी, सचिव एड. प्रदीप श्रीवास्तव, मुख्याध्यापक एन.एस. इंगोले, आश्रित अंध कर्मशाला के व्यवस्थापकीय अधीक्षक पंकज मुदगल व सभी शिक्षक कर्मचारियों ने नाम रोशन करनेवाले विद्यार्थियों की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button