अमरावती

शनिवार को प्रताप चौक में ‘भोले संकीर्तन’

अमरावती/दि.2 – प्रताप चौक के श्री सक्रेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार 5 अगस्त को शाम 8 बजे से भोले संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें अमरावती के उभरते जस गायक सुमित बावरा और उनके साथी प्रस्तुती देंगे. भगवान शंकर के भक्तों से संकीर्तन का लाभ लेने का अनुरोध आयोजकों ने किया है. यह आयोजन करने और कराने वाले बाबा रहने की जानकारी देते हुए शनिवार रात अवश्य संकीर्तन में सहभागी होने कहा गया है. यह शिवालय सावन और प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग के चित्ताकर्षक श्रृंगार के लिए प्रसिद्ध है.

Back to top button