अमरावतीमुख्य समाचार

गडगडेश्वर मंदिर में विधि-विधान के साथ हुआ भोलेबाबा का अभिषेक

पूजा-अर्चना व आरती का कार्यक्रम भी संपन्न

* स्व. रंजीत चावरे तथा स्व. अजय ढिके की स्मृति में हुआ आयोजन
अमरावती/दि.12- औरंगपुरा परिसर के प्रतिष्ठित नागरिक व समाजसेवी रहनेवाले स्व. रंंजीत उर्फ हिंगुसेठ चावरे तथा स्व. भोजराज उर्फ अजय ढिके की स्मृति में आज स्थानीय श्री गडगडेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ के अभिषेक एवं महाआरती पूजन का कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडुले तथा संतोष नरसीसेठ चावरे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत इस कार्यक्रम में बडे विधि-विधान के साथ गडगडेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना व आरती की गई. साथ ही उपस्थितों में प्रसाद वितरित किया गया.
इस अवसर पर दयाभैय्या केसरवानी, लच्छूभैय्या बुंदेले, अमरावती रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा, शशांक हिवसे, परागभैय्या गनथडे, किशोरभैय्या छाबडा, बाबाभैय्या ठाकुर, शिवदास डेेंडुले, प्रभुती ढिके, संजय डेंडुले, भीमजी डेंडुले, नीरजभैय्या चेडे, पप्पु टोक, संतोष चावरे सहित औरंगपुरा व गांधी आश्रम परिसर मित्र परिवार के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button