अमरावतीमहाराष्ट्र

मालू सिटी में शानदार रहा भूमिदान व भूमिपूजन समारोह

मालू परिवार की ओर से डेप्युटी सीएम शिंदे ने इस्कॉन को सौंपे भूमिदान के दस्तावेज

* श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज ने मालू परिवार के भूमिदान को किया स्वीकार
* बालकृष्ण धाम इस्कॉन मंदिर तथा स्व. प्रवीण व स्व. प्रणम मालू स्मृति द्वार के निर्माण का हुआ भूमिपूजन
* एक लाख स्क्वेअर फीट जमीन पर साकार होगा इस्कॉन का भव्य मंदिर
* भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल में बनेगा इस्कॉन रुक्मिणी वैदिक कल्चरल सेंटर
अमरावती /दि.9– स्थानीय रेवसा रोड स्थित मालू सिटी में इस्कॉन मंदिर के निर्माण हेतु शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व मालू एंटरप्राइजेस के संचालक मालू परिवार द्वारा अपनी एक लाख स्क्वेअर फीट जमीन दान की गई. जहां पर इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट द्वारा बालकृष्ण धाम के तौर पर भव्य इस्कॉन मंदिर का निर्माण किया जाएगा. मालू परिवार द्वारा दान की गई इस जमीन के कागजात गत रोज मालू सिटी में आयोजित भव्यदिव्य समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट के श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज को प्रदान किए गए. साथ ही इस अवसर पर डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे तथा इस्कॉन के संतों के हाथों मालू सिटी में बनाए जानेवाले बालकृष्ण धाम सहित स्व. प्रवीण मालू एवं स्व. प्रणम मालू स्मृति प्रवेशद्वार का भूमिपूजन भी बडे विधिविधान के साथ किया गया. इस अवसर पर डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे व श्रील प्रभु लोकनाथ स्वामी महाराज, भक्ति पद्म सौरभ प्रचारक स्वामी महाराज, अद्वैताचार्य महाराज, राज्य के मंत्री उदय सामंत आशीष जयस्वार, संजय शिरसाठ व संजय राठोड, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, सुलभा खोडके व संजय खोडके, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल व कृपाल तुमाने, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे एवं मालू परिवार की ओर से श्रीमती पुष्पा बालकृष्ण मालू, वरुण मालू, प्रीया मालू, प्रज्वल मालू, सूरज मालू, अंजली मालू, संयोगिता मालू व पूर्वी मालू प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने मालू परिवार की ओर से मंदिर के निर्माण हेतु दिखाई गई सदाशयता व दानशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि, प्रयागराज के कुंभमेले की तरह यहां भी भक्ति, सेवा एवं दान की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है और बिलकुल प्रयागराज के महाकुंभ की तरह वातावरण महसूस हो रहा है. साथ ही डेप्युटी सीएम शिंदे ने धर्म को राजनीति से उपर बताते हुए कहा कि, संतों के आशीर्वाद से राज्य की महायुति सरकार काफी बेहतर ढंग से काम कर रही है. इसके अलावा शिंदे ने यह भी कहा कि, कुछ दिन पूर्व वे पंढरपुर में इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन अवसर पर उपस्थित थे. साथ ही आज अमरावती में भी इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन समारोह में उपस्थित रहने का सौभाग्य उन्हें मिला है, ऐसे में अब वे इस्कॉन मंदिर के प्रत्येक कार्यक्रम में उपस्थित रहने का प्रयास करेंगे.
मालू सिटी में आयोजित इस भूमिदान व भूमिपूजन समारोह में डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने मालू परिवार की ओर से जमीन के दस्तावेज इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट को सौंपने के साथ ही मंदिर एवं स्मृति प्रवेशद्वार के निर्माण स्थल का मुहुरत की कुदाल मारकर भूमिपूजन किया. जिसके उपरांत उन्होंने रिमोट कंट्रोल के जरिए बालकृष्ण धाम की प्रतिकृति का अनावरण किया. साथ ही इस अवसर पर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करते हुए स्व. बालकृष्ण मालू, स्व. प्रवीण मालू व स्व. प्रणम मालू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही इस समय मालू परिवार द्वारा सभी गणमान्यों का स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सत्कार किया गया.
इस अवसर पर मालू परिवार की ओर से किए गए भूमिदान को स्वीकार करते हुए श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज ने कहा कि, हम सभी पर भगवान श्रीकृष्ण की अनंत कृपा है और खुद भगवान श्रीकृष्ण ने हमें इस कार्यक्रम के लिए चूना है. यह बेहद खुशी की बात है कि, मां रुक्मिनी के मायके एवं भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल में इस्कॉन रुक्मिनी वैदिक कल्चरल सेंटर का निर्माण होने जा रहा है. जिसके तहत सत्संग भवन, भक्त निवास, अतिथि निवास, संस्कार भवन, म्युझियम, अध्यात्मिक प्रशिक्षण केंद्र, बच्चों हेतु भक्त प्रल्हाद स्कूल व प्ले ग्राऊंड, युवाओं हेतु पाठ्यक्रम केंद्र व सेमिनार हॉल के साथ ही भव्य गौशाला भी बनाई जाएगी.
इस कार्यक्रम में मॉरिशस, सिंगापुर व अमरीका से इस्कॉन के कई प्रमुख सदस्य कीर्तन करने हेतु उपस्थित हुए थे. जिनके द्वारा किए गए नाम संकीर्तन के चलते पूरा वातावरण भावभक्तिमय हो गया था. साथ ही इस आयोजन में शहर सहित जिले एवं अन्य क्षेत्रों के हजारों भाविकों की उपस्थिति रही. जिन्होंने आयोजन स्थल पर मालू परिवार की ओर से आयोजित महाप्रसाद का भी लाभ लिया.

Back to top button