बुधवारा प्रभाग के जूनी टकसाल परिसर में कांक्रिटीकरण का भूमिपूजन
पार्षद विवेक कलोती ने उपलब्ध करवायी 9 लाख की निधि
अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – बुधवारा प्रभाग के पार्षद विवेक कलोती द्बारा 9 लाख रुपए की निधि मंजूर करवायी गई थी. इस निधि से प्रभाग के जूनी टकसाल परिसर के कांक्रिटीकरण काम का भूमिपूजन परिसर के जेष्ठ नागरिक श्रीकांत जहांगीरदार के हस्ते किया गया. इसके पहले भी पार्षद विवेक कलोती द्बारा प्रभाग में अनेकों विकास कार्य किए गए थे.
प्रभाग अंतर्गत अंबागेट से धनराज लाइन का रास्ता, भोलाजी हलवाई, दहिसाथ रोड से प्रणिता साडी सेंटर, माहेश्वरी भवन के सामने का रास्ता, पुलिस चौकी से डॉ. शर्मा के अस्पताल तक का रास्ता यह सभी प्रमख कार्य किए गए थे. आगामी कुछ ही दिनों में सराफा बाजार स्थित स्व. हरिभाउ कलोती व जुगलकिशोर पटेरिया द्बारा स्थापित किए गए पुतले का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. प्रभाग में अनेकों विकास कार्य भी किए जाएंगे.
बुधवार प्रभाग के जूनी बस्ती टकसाल परिसर में आज कांक्रिटीकरण का भूमिपूजन परिसर के जेष्ठ नागरिक श्रीकांत जहांगीरदार के साथ ज्ञानेश्वर भोरे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर गजानन ढेंगले, शेखर कुलकर्णी, गजानन कुलकर्णी, बबन मकवाने, प्रदीप टिंगने, राहुल टिंगने, अशोक टिंगने, रुपेश टिंगने, प्रितम भोरे, दिलीप चंदेल, मुकूंद पकडे, अजय दुबे, राजेश दुबे, वरुण कुमार नंदी, जयंत निमगांवकर, मनोज उगले, संजय पंत नागेश बाकडे, अरुण बाकडे, चंदू यावले, परिमल लेंगे, श्रेयस लेंगे, राजेंद्र पोलगे, जीतेंद्र पोलगे, पवन पोलगे, माधव कविश्वर, विनोद हिरुरलकर, प्रकाश मांडने, प्रवीण चव्हाण, समीर चव्हाण, अमोल चव्हाण, वैभव कोणलाडे, मयूर जलतारे, मनीष चौबे, कर्नल सिंह राहल, राजेश ढोले, राजेश गुप्ता, सचिन भेंडे, गणेश मालोकर, नितिन व्यास, अमोल गाडगे सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.