अमरावती

डामरीकरण रास्ते का भूमिपूजन

पार्षद सुरेखा लुंगारे दे रही विकास कार्यो को बढावा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – पार्षद सुरेखा लुंगारे ने शहर के विकास कार्यो को तेजी से बढावा देना आरंभ किया है. प्रभाग नं.2 के पीडीएमसी प्रभाग के गणेडीवाल लेआउट में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के घर से लेकर उपम नरसिंग होम के सामने रास्ते के डांबरीकरण का कार्य सुरेखा लुुंगारे के प्रयासोे से आरंभ किया गया है.
डामरीकरण मार्ग का भूमिपूजन भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रभाग की पार्षद सुरेखा लुंगारे, विजया टेंभे, रीमा मालानी, सपना माहुरे, शीतल राठी, आरती मालानी, मंगला वाडोकर, चुकेताई, आभा तिवारी, अर्चना राठोड, नंदा तिवारी, भरत मालानी, मयूर तिवारी, जुगल मालानी, दिगंबर लुुंगारे, मोहिनी भुयार, एड. भुयार, स्वाती घारड, अदिती भुयार, वैशाली आरोकर आदि मौजूद थे.

Back to top button