अमरावती

अंजनगांवसुर्जी में उपजिला अस्पताल के काम का भूमिपूजन

सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से 23 करोड़ की निधि मंजूर

* अत्याधुनिक सुविधा सहित बनेगा 50 बिस्तरों का रुग्णालय
अंजनगांव सुर्जी/दि.7- अमरावती जिले कं प्रत्येक नागरिक को उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवा निःशुल्क मिले, इसके लिए कटिबद्ध रहने वाली सांसद नवनीत राणा के अथक प्रयासों से मंजूर हुई अंजनगांव सुर्जी के 23 करोड़ रुपए कीमत के 50 बिस्तरों की क्षमता के उपजिला अस्पताल का भूमिपूजन सांसद नवनीत राणा के हाथों हाल ही में किया गया.
प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम अंतर्गत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के विशेष सहयोग से व सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से मंजूर हुए इस अस्पताल में स्वास्थ्य विषयक सभी सुविधाएं, अत्याधुनिक यंत्र सामग्री, एक्स-रे, सोनोग्राफी, सुसज्ज ऑपरेशन थिएटर, विविध जांच, आकस्मिक रुग्ण कक्ष आदि सभी बातें रहेगी. जिसके चलते अब अंजनगांव सुर्जी तहसील के मरीजों को अमरावती आने की आवश्यकता नहीं होगी.
भूमिपूजन समारोह में सांसद नवनीत राणा सहित मंच पर गजेंद्र ठाकरे महाराज, पूर्व विधायक रमेश बुंदीले, जिला स्वास्थ्य अधिकीर ढोले, रक्तपेढी के अमोल नालट, बीडीओ खेडकर, न.प. मुख्याधिकारी प्रशांत उरकडे, रिपाई के विष्णु कुर्‍हाडे, मुर्‍हादेवी संस्थान अध्यक्ष साहेबराव पखान, पूर्व जि.प. सदस्य विजय कालमेघ, पूर्व नगरसेवक डॉ. देशमुख, राजिक अन्सारी, अजय पसारी, पप्पू गौर, विमल माकोडे, सुनीता मुरकुटे, मदन बायस्कार, नायब तहसीलदार काले, डॉ. डोंगरे आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन अढाऊदादा ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ अजय देशमुख, मंगेश कोकाटे, विठ्ठल ढोले, दशरथ यावले, लीला डिके, तोसीफ भाई, ओम भेलकर, अमोल कावरे आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button