अमरावती /दि.25– भगवान श्री रामदेव बाबा के प्राचीन मंदिर प्रभात टॉकीज के पीछे आगामी 1 फरवरी को माघ मेला उत्सव अंतर्गत आयोजित लाडली रुचिता तिवारी की अमृत कथा के पंडाल का भूमिपूजन रविवार 26 जनवरी को सुबह 9.30 बजे किया जाएगा. विधायक सुलभा खोडके, पुखराज व्यास, गोपाल राठी, सत्यनारायण खंडेलवाल, ताराचंद जोशी के हस्ते भूमिपूजन किये जाने की जानकारी जय बाबा री मित्र परिवार ने दी और बताया कि, इस अवसर पर बडी संख्या में बाबा भक्तों की उपस्थिति रहेगी. यह भी उल्लेखनीय है कि, माघ मेला उत्सव 31 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है. जिसे लेकर भाविकों में बडा उल्लास है.