मेलघाट में करोडों रुपयों के विकास कामों का भूमिपूजन
विधायक राजकुमार पटेल के भगिरथ प्रयास रहे सफल
अमरावती/दि.21 – आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र को विकास की मुख्यधार से जोडने हेतु इस क्षेत्र के दुर्गम ग्रामीण इलाकोें में अच्छी सडकों का जाल बिछाने के लिए क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल विगत लंबे समय से प्रयासरत थे. जिनके प्रयासों की बदौलत मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में सडकों के विकास हेतु 45 करोड रुपए के विकास कामों को मंजूरी मिली है. इन सभी विकास कामों का आज बुधवार 21 फरवरी व कल गुरुवार 22 फरवरी को विधायक राजकुमार पटेल के हाथों भूमिपूजन किया जा रहा है.
इसके तहत विधायक राजकुमार पटेल के हाथों आज बुधवार को 794.72 लाख रुपए की लागत वाले चौराकुंड-चोपना-कोकमार रास्ते, 813.60 लाख रुपए की लागत वाले दुनी-चिंचोली-पोटीलावा रास्ते, 457.30 लाख रुपए की लागत वाले बोड-दिंदग्दा-भुलोरी रास्ते तथा 145.33 लाख रुपए की लागत वाले तलई-चिखलदरा रास्ते के निर्माण का भूमिपूजन किया गया. वहीं कल गुरुवार 22 फरवरी को 45.48 लाख रुपए की लागत वाले बाबंदा-बेरदभुरा रास्ते, 799.20 लाख रुपए की लागत वाले दाबिदा खारी-पाथरपुर रास्ते, 747.84 लाख रुपए की लागत वाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-307 गडगामापुर-सावप्या प्रजीमा, 912.12 लाख रुपए की लागत वाले मोगदी-परसोली रास्ते तथा 352.10 लाख रुपए की लागत वाले शिवाझरी-दादरी रास्ते का भूमिपूजन किया जाएगा. इन सभी रास्तों को मंजूरी दिलाने के साथ ही उनका भूमिपूजन करवाने में मेलघाट क्षेत्र के युवा नेतृत्व रोहित पटेल की भी बेहद सक्रिय भूमिका रही.