अमरावती/दि.23 – पीडीएमसी प्रभाग में पार्षद तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे की संकल्पना व उनके व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से जेष्ठ नागरिकों के लिए संवाद केंद्र का भूमिपूजन भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर तथा परिसर के वरिष्ठ नागरिकों के हस्ते किया गया. वरिष्ठ नागरिक एक दूसरे से संवाद स्थापित करे इस उद्देश्य को लेकर पार्षद सुरेखा लुंगारे ने निधि उपलब्ध करवायी है. जिसका भूमिपूजन कर काम की शुरुआत की गई.
इस अवसर पर पार्षद सुरेखा लुंंगारे ने कहा कि संवाद केंद्र का जेष्ठ नागरिकों को लाभ होगा और कुछ ही दिनों में यह काम पूरा होगा. प्रभाग में मूलभूत सुविधाओं के काम लगभग पूर्ण हो चुके है. प्रभाग अंतर्गत पंचवटी से कांतानगर व कांतानगर से गनेडिवाल लेआउट के सभी रास्तों का डांबरीकरण तथा परांजपे कॉलोनी स्थित नालियाेंं का काम बारिश की वजह से रुका हुआ है यह काम भी जल्द ही पूरा होगा.
इस समय गणेश भावे, राजेश बिजवार, प्रवीण देशमुख, दिगंबर लुंगारे, कुणाल जिवरकर, साहबराव माहोरे, दातीर काका, राउत काका, मनोहर माहोरे, वांगे दादा, दीपक पाटिल, खुले , तायवाडे, अरुणा देशमुख, राधा तायडे, गीता माहोरे, धोटे साहब, सुनील केने, गजानन बावणे, नरेंद्र बिजवार, अनंत माहोरे, निशांत निचल, धीरज भोंगडे, वैशाली आरोकर, स्मिता हरणे सहित परिसर के अनेक नागरिक उपस्थित थे.