प्रभाग क्रमांक 17 के विविध विकास कामों का भूमिपूजन

अमरावती/दि.2– मनपा के पूर्व स्थायी सभापति सचिन रासने हमेशा ही अपने प्रभाग के विकास हेतु प्रयासरत रहते आये है. बीते दिनों ही पूर्व पार्षद सचिन रासने पर एक बडी शल्यक्रिया हुई. जिससे उभरने के बाद वे एक बार फिर अपने प्रभाग के विकास कामोें हेतु प्रयासरत होकर इसी के तहत विगत 29 मई को पूर्व पार्षद सचिन रासने की निधी से प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर स्थित छांगाणी नगर में बेहरेराम मंदिर के पास से सीताराम साडी सेंटर तक सडक के कांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. रवींद्र खांडेकर, पूर्व पार्षद सुनंदा खरड, भाजपा महासचिव गजानन देशमुख, चंद्रशेखर कुळकर्णी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लता देशमुख, भाजपा अंबा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयनका, प्रा. अरुण पाचखडे, लेंडे, पंकज बेलूरकर, अमोल साखरे, प्रशांत खर्चे, निकेश भोरे, मुकेश ठोसर, गंगाधर आवारे, गेडाम, वर्मा, अग्रवाल, शर्मा, रमेश मांडले, नंदू मांडले, समय श्रीखंडे, संगई, श्रीकांत जोशी, बेहरे, निकेश उंबरकर, राम खानझोडे, विनोद लोटे, सुधीर डामाके, ऋषीं बिजदे, बिरजू मोर्या, अक्षय बेलूरकर, बेहरे काका, राजू खानझोडे, अखिलेश खडेकार, नंदू काकडे, मंगेश कलस्कर, विनोद ठोसर, बाल्या शिंगरूप, गजानन आसरे, दिलीप इटणकर समेत परिसर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.