अमरावतीमुख्य समाचार

ड्रीम्ज सिटी चेम्बर का हुआ भूमिपूजन

पारिवारिक माहौल में किया गया शिलान्यास, अनेकों गणमान्य की रही उपस्थिति

* रायली प्लॉट में दो वर्ष के भीतर साकार होगा भव्य कमर्शियल मार्केट
अमरावती/ दि. 23- शहर के बिचो बिच रायली प्लॉट जैसे व्यापारी क्षेत्र में ड्रीम्ज सिटी रियल इस्टेट प्रा. लिमिटेड व्दारा ड्रीम्ज सिटी चेम्बर नामक भव्य-दिव्य कमर्शियल मार्केट का निर्माण किया जा रहा है. जिसका कल रविवार 22 जनवरी को बेहद पारिवारिक माहौल के बीच समारोहपूर्वक भूमि पूजन किया गया. साथ ही मुहुर्त की कुदाल मारकर इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही इस अवसर पर प्रस्तावित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बिल्डिंग मॉडेल को भी लाँच करते हुए प्रदर्शित किया गया.
ज्ञात रहे कि, उद्योजक मनोज भारानी के मार्गदर्शन में ड्रीम्ज सिटी रियल इस्टेट प्रा. लि. के इस प्रोजेक्ट में उद्योजक नरेंद्र भारानी, जय हेमराजानी तथा केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. के अध्यक्ष सौरभ मालानी डायरेक्टर है. साथ ही आर्किटेक्ट मेघा व अखिल लढ्ढा व्दारा इस प्रोजेक्ट के निर्माण के डिझाइन तैयार की गई है. भूमिपूजन समारोह में भारानी, हेमराजानी व मालानी परिवार के साथ अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की चतुर्थ ज्योत संत साई राजेशलाल, पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील व एड. यशोमती ठाकुर, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे एवं मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
ड्रीम्ज सिटी रियल इस्टेट प्रा. लि. के माध्यम से साकार होने वाले ड्रीम्ज सिटी चेम्बर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में 18 हजार स्क्वेअर फीट पर दुकानें व चेम्बर तैयार किये जाएंगे. ग्राउंड प्लस-6 मंजिला ईमारत में कार व टू वीलर पार्किंग के लिए 15-15 हजार स्क्वेअर फीट के 2 बेसमेंट होंगे. साथ ही कुल 1 लाख स्क्वेअर फीट के निर्माण में 235 दुकानें व चेम्बर होंगे. इसके अलावा मॉडर्न फैसिलिटी के तहत 6 एलिवेटर, 5 एन्ट्री व एक्झीट पाँईंट, 6 लिफ्ट, लोडिंग व अनलोडिंग की व्यवस्था, हर फ्लोअर पर महिला व पुरुषों हेतु स्वतंत्र प्रसाधान गृह एवं बोराक आर्किटेक्ट जैसी सुविधाएं होंगी. इस बिल्डिंग के मॉडल को सभी उपस्थितों व्दारा जमकर सराहा गया.
इस शिलान्यास समारोह में डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की प्राचार्या एड. वर्षा देशमुख, जिला बैंक के संचालक हरिभाऊ मोहोड, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली व बलदेव बजाज, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा व सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा सहित सर्वश्री बीटू सलूजा, डॉ. अरुण हरवानी, सीए मयुर झंवर, पुरुषोत्तम बजाज, सीमेश श्राफ, अनुरोग केला, आराधना समूह के संचालक पुरणसेठ हबलानी, संतोष साबली, सीए अनुपमा लढ्ढा, नंदकिशोर राठी व गोंविदा ग्रुप के सुभाष तलडा सहित शहर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button