अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गाडगे नगर थाने के प्रांगण में पेविंग ब्लॉक का भूमिपूजन

पूर्व विधायक प्रवीण पोटे के प्रयास रहे सफल

अमरावती /दि.23- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के प्रांगण में नगर विकास विभाग से मिली निधि के जरिए पेविंग ब्लॉक लगाने के काम का भूमिपूजन भाजपा के शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुद्धे व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के शहराध्यक्ष डॉ. घनराज चक्रे के हाथों किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के प्रांगण में बारिश के मौसम दौरान काफी कीचड हो जाता था. जिसके चलते पुलिस परेड व झंडावंदन जैसे कार्यों हेतु दिक्कत पेश आती थी. ऐसे में गाडगे नगर के तत्कालीन थानेदार आसाराम चोरमले ने इस दिक्कत से तत्कालीन पालकमंत्री प्रवीण पोटे को अवगत कराया था. जिन्होंने नगर विकास विभाग अंतर्गत इस काम को मंजूर करवाते हुए निधि को भी मान्यता दिलाई. जिसके चलते आज इस काम का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार माने तथा जिला ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष लकडे भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस कार्य हेतु थानेदार माने द्वारा तत्कालीन पालकमंत्री प्रवीण पोटे सहित भाजपा के शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुद्धे व एससी सेल के अध्यक्ष डॉ. घनराज चक्रे के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है.

Back to top button