अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसृष्टि का परसों भूमिपूजन

3 करोड से साकार होगी

* शिव टेकडी की कायापलट
अमरावती/दि.2- मालटेकडी अर्थात शिवटेकडी पर राज्य शासन शिवसृष्टि साकार करने जा रही है. उसका विधिवत भूमिपूजन परसों 4 जनवरी को दोपहर 4 बजे पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के हस्ते होने जा रहा है. यह जानकारी भाजपा नेता तुषार भारतीय ने दी. उन्होंने बताया कि फडणवीस सरकार में मंत्री मदन येरावार के कार्यकाल के दौरान शिवटेकडी के विकास का प्रस्ताव दिया गया था. उस समय 3 करोड रुपए खर्च की मंजूरी दी गई थी. शिवसृष्टि के लिए मनपा को पहले 30 लाख और अब 1 करोड 35 लाख फंड प्राप्त हो गया है. इसकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर पुणे की कंपनी को काम दिया गया है. किला समान निर्माणकार्य शिवटेकडी पर होगा. उसी प्रकार उद्यान भी रहेगा.

 

Back to top button