अमरावतीमहाराष्ट्र

संत कंवर राम मोक्षधाम के प्रवेश द्वार का भूमिपूजन

अमरावती/दि.18-युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा के विशेष प्रयासों से संत कंवरराम मोक्षधाम का प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. प्रतिदिन अखबार के संस्थापक संपादक नानक आहूजा की मुख्य उपस्थिति में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सिंधु सेवा समिति एवं कंवर नगर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुकरेजा, पंडित महेश शर्मा, सिंधु सेवा समिति के सुदाम तरडा, लीला राम कुकरेजा, जनसेनवक महेश मूलचंदानी, पूज्य पंचायत समिति के जगदीश छतवानी, रोशनलाल हबलानी, तीरथदास बजाज, सुरेश खत्री, राजकुमार बोधानी, राजेश खत्री, तरुण बुधलानी, जुम्मन बजाज आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे. विगत रविवार को शाम 5 बजे हुए इस कार्यक्रम में पंडित महेश शर्मा के मंत्रोच्चार भी गूंजे. इस मोक्ष धाम को संत कंवर राम मोक्ष धाम नाम दिया गया है, इस मोक्ष धाम के प्रवेश द्वार तथा उसके सामने के रास्ते के निर्माण कार्य के लिए 5.5 लाख रूपए की निधि खर्च की जाएगी.

Back to top button