‘सांवरे की महफिल’ भजन संध्या पंडाल का भूमिपूजन
राज पारीक,कन्हैया मित्तल ,निहारिका पुरोहित की प्रस्तुति

* अमरावती श्याम प्रेमी मित्र परिवार का आयोजन
* अमरावती मंडल मीडिया पार्टनर
*करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम
अमरावती/दि.2-भगवान श्री श्याम बाबा के खालिस भक्तों हेतु आगामी 12 मई सोमवार को चांगापुर सिटी में श्याम प्रेमी मित्र परिवार अदभूत आयोजन ‘सांवरे की महफिल’ भजन संध्या के भव्य पंडाल का भूमिपूजन आज सुबह 9 बजे उत्साहपूर्ण वातावरण में अनिल नांगलिया के हस्ते किया गया. चांगापुर सिटी परिसर श्री श्याम बाबा के जयकारों से गूूंज उठा. अब भाविकों को अगले सोमवार 12 मई की प्रतीक्षा है. उस दिन अनोखी श्याम भजन संध्या में श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक कोलकाता से राज पारीक, चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल ,नागपुर की निहारिका पुरोहित अपनी सुमधुर वाणी से बाबा को अरदास लगाएंगे. अमरावती मंडल इस आयोजन का मीडिया पार्टनर हैं.
इस समय श्यामप्रेमी सर्वश्री दीपक सम्राट, निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, सागर गुप्ता, साहिल सरवैया, कैलाश व्यास, कुणाल सोनी, अमोल तिवलकर, प्रवीण पांडे, आकाश गुप्ता, प्रवेश साहू, शुभम साहू, बंटी ठाकुर, सूरज बसेरिया, अश्विन ठाकुर, कौशिक अग्रवाल, लकी साहू, सुभाष साहू और अन्य बाबा भक्त की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
* महाकाल का भी भव्य दरबार
श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार एवं भव्य दरबार सजाने के लिए कोलकाता से टीम आएंगी साथ ही सालासर के हनुमानजी, उज्जैन के महाकाल का भी भव्य दरबार लगाया जाएगा.अखंड ज्योत ,छप्पन भोग, इत्र वर्षा ,फूलों की वर्षा की जाएंगी .आयोजकों ने बताया कि जस गायकों को दिल्ली की म्यूजिकल टीम इनका साथ देगी.
* मुख्य पुजारी पधारेंगे
पावन सानिध्य निज मंदिर पुजारी खाटू धाम के श्री रवींद्र प्रताप सिंह चौहान , उज्जैन के श्री कमलकिशोरजी शर्मा एवं सालासर के श्री नितिनजी पुजारी इन की विशेष उपस्थित रहेंगे. सभी भक्तों के लिए श्याम रसोई अर्थात भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है. सभी अमरावती वासियों को ओर सभी आस पास के श्याम प्रेमियों को पधार के बाबा की ज्योत में आहुति डालकर अपनी हाजरी लगाने का विनम्र आग्रह किया हैं. इस आयोजन की सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष सहयोगी व सेवाधारी मंडल में अस्तित्व किन्नर अखाड़ा एवं किन्नर परिवार , लखदातार परिवार , श्री एकवीरा श्याम परिवार , दीवाने बाबा के परिवार , समर्पण परिवार , मां बीजासेन माता मंदिर मित्र परिवार , श्री चांगापुर नरेश मित्र परिवार , विदर्भ गणेश उत्सव मंडल , श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मित्र परिवार , श्री राधा कृष्ण सेवा समिति (रंगारी गली), श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मित्र परिवार रवि नगर एवं मां अंबानगरी का एक – एक भक्त परिश्रम ले रहा है. प्रत्येक व्यक्ति यथाशक्ति योगदान कर रहा है. भाविकों में आयोजन को लेकर बडा उत्साह है.