विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों विविध विकास कामों का भूमिपूजन
स्टडी अकेडमी हेतु 1 करोड़ मंजूर करवाने पर युवकों ने माना आभार
मोर्शी-/दि.6 तहसील के ग्रामीण भाग के युवाओं के लिए स्पर्धा परीक्षा के लिए पुस्तकें ग्रंथालय में उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विधायक देवेन्द्र भुयार ने मोर्शी में भारतरत्न स्व. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूपीएससी, एमपीएससी स्टडी अकादमी के निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपए निधी मंजूर करवाने के कारण विद्यार्थियों को दिलासा मिला है. वहीं मोर्शी शहर की स्मशान भूमि विकास काम करने के लिए 14 वें वित्त आयोग निधी से 69 लाख 72 हजार रुपए निधि का नियोजन करवाया गया. दोनों विकास कामों का भूमिपूजन विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों किया गया.
विधायक देवेन्द्र भुयार ने मोर्शी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्टडी अकादमी निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपए मंजूर करवाने निमित्त मोर्शी तहसील के युवकों ने उनका आभार माना. भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र भुयार, पूर्व नगराध्यक्ष मेघना मडघे, डॉ. प्रदीप कुर्हाडे, उप विभागीय अधिकारी नितीन इंगोले, तहसीलदार सागर ढवले, मुख्याधिकारी रवीन्द्र पाटील, पूर्व उपाध्यक्ष आप्पासाहब गेडाम, राकांपा तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र जिचकार, कृउबा समिति के संचालक प्रकाश विघे, पूर्व नगरसेवक नितीन पन्नासे, मोहन मडघे, नितीन उमाले, प्रीति देशमुख, क्रांति चौधरी, सुनीता कोहले, जीवन देशमुख, विनोद गेडाम, शेरा खान, संजय कोल्हे, शरद कनेर, राकांपा तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके, रायुकां के तहसील अध्यक्ष हितेश साबले, शहर अध्यक्ष अंकुश घारड आदि उपस्थित थे.