अमरावतीमहाराष्ट्र

राजमुद्रा व शिवराखी का भूमिपूजन व अनावरण

महिला उद्योग वर्धिनी का उपक्रम

दर्यापुर/दि.14-नांदरून सामदा व दर्यापुर की महिलाओं ने महिला उद्योग वर्धिनी के माध्यम से दर्यापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में राजमुद्रा व शिवराखी का अनावरण व भूमिपूजन किया गया. तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने अपने हाथों से बनाई राम राखी, छत्रपति शिवाजी महाराज की राखी व राजमुद्रा आदि अनेक प्रकार की राखियां तैयार की. इस उद्योग समूह की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है. तथा कई उद्योग महिला उद्योग वर्धिनी द्वारा आगे भी चलाये जाएंगे, यह बात आचल रायबोले, प्रीति भटकर, रूपा जामनिक ने कही. महिलाओं द्वारा निर्मित राखी का अनावरण व भूमिपूजन शिवसेना के युवा जिला प्रमुख अंकुश पाटील कावडकर व सामदा की सरपंच योगिता विजय हंबर्डे (चौरपगार) एवं शिवसेना दर्यापूर तहसील समन्वयक बबनराव विल्हेकर के हाथों हुआ. इस अवसर पर प्रमोद धनोकार, शरद आठवले, सरपंच विजय आढऊ, मोहन पाटील खरबलकार, रुपेश मोरे, डिगंबर पाटील गावंडे, युवराज डोंगरे, विनोद जामनिक, भरत गावंडे व कमल रायबोले, सुषमा चौरपगार, स्मिता ढोके व महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button