अमरावती

हर्षराज कॉलोनी में चैनलिंक-फेन्सिंग काम का विधायक खोडके के हाथों भूमिपूजन

20 लाख रु. निधि से होगा खुले मैदान का कायाकल्प

अमरावती-/दि.19 कोरोना काल में जनजीवन ठप हो गया था. ऐसे समय में इसका परिणाम नागरी सुविधा उपलब्धी के विकास कार्यक्रम पर होकर वह प्रभावित न हो, इसके लिए शासन से अधिक से अधिक निधि प्राप्त करने का प्रयास किया. शासन द्वारा प्राप्त निधि से जनसामान्यों के अपेक्षित विकास कार्यक्रम करने पर जोर दिया. मनपा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ओपन स्पेस को चैन लिंक-फेन्सिंग करने के काम को प्रधानता दी, नागरी सुविधा उपलब्ध करवाने सहित उद्यान निर्मिती, सौंदर्यीकरणस ओपन जिम, स्वच्छ व सुंदर परिसर आदि सहित नागरिकों की अपेक्षा के अनुसार विकास कामों को पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयत्नशील हैं. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने 16 अक्तूहर को हर्षराज कॉलोनी के खुले मैदान को चैन लिंक-फेन्सिंग करने इस विकासकामों के भूमिपूजन कार्यक्रम अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए किया.
स्थानीय विकास निधि सन 2022-23 अंतर्गत 20 लाख रुपए निधि से हर्षराज कॉलोनी के खुले मैदान को चैन लिंक-फेन्सिंग करने इस विकास कामों का इस समय विधायक सुलभा खोडके के हाथों भूमिपूजन किया गया. इससे पूर्व विधायक महोदया के हाथों विकासकाम नामफलक का अनावरण किया गया. इस अवसर पर ज्येष्ठ नागरिक श्रीकृष्ण तायडे, नारायम डवरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, प्रशांत महल्ले, प्रवीण धुरे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम दरमियान कमल तायडे व कमल वानखडे के हाथों विधायक सुलभा खोडके का शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय पूर्व नगरसेवक प्रशांत डवरे ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक सुलभा खोडके के सातत्यपूर्ण प्रयासों से वीएमवी-नवसारी मार्ग के पास सभी नवनिर्माणाधीन वसाहतों में विकास काम पूर्ण किये गये है.
इस अवसर पर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष ऋतुराज राऊत, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के शाखा अभियंता सुनील जाधव, स्वपनील तालन, अनुराग लड्ढा, जयंत पिहुलकर, भोजराज मोहोड, राहुल बोरखडे, आर. बी. सरदार, आर.बी. कनेरकर, मनीष घरडे, मनीष उमेकर, मोहन शिरसाट, सिद्धेश थोरात, जी.बी. देशमुख, एस. ठाकरे, दिनेश कनेरकर, एन. पी. भटकर, इंद्रजीत थोरात, दिनेश कटायरे, संजय खोंडे, दिलीप सायंकार, संदीप राऊत, उज्वल पांडे, प्रथमेश बोके, सागर इंगले, अक्षय पलसकर, प्रवीण भोरे, अभिषेक धुरजड, राजेन्द्र कुर्‍हेकर, प्रथाप देशमुख, संकेत बोके, प्रशांत चर्‍हाटे, प्रमोद धंदर, संजय ठाकरे, फोटोग्राफर महेन्द्र किल्लेकर, उज्वला ठाकरे, प्रिया राऊत, संगीता यादव, श्रद्धा कटायरे,उज्वला जामठे,वर्षा कुर्‍हेकर,प्रेमा देशमुख, श्रुतिका देशमख, रुपाली खासणे, प्रतिभा ठाकरे, अनिता खासने, जे. एस. राऊत, पी.आय. थोरात, कांचन थोरात, राखी धुरे, कांचन वानखडे आदि सहित परिसर के ज्येष्ठ नागरिक, महिलाएं व युवक प्रमुख रुप से उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन संजय ठाकरे ने किया.

Related Articles

Back to top button