‘एमके मॉल व विस्टा इम्पेरिया’ का पारिवारिक माहौल में भूमिपूजन
4.5 लाख स्क्वेयर फीट में साकार होगा प्रोजेक्ट
* मेट्रो सिटी की तर्ज पर लग्जूरियस लाइफ स्टाइल का अवसर
* शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मनोरंजन प्रीमियम डाइनिंग की सुविधा
अमरावती/ दि.29-अंबानगरी में 4.5 लाख स्क्वेयर फीट में लग्जूरियस लाइफ स्टाइल जीने का अवसर शहरवासियों को मिलेगा. मेट्रो सिटी की तर्ज पर दीप राजम इन्फ्रास्पेस एलएलपी ने अंबानगरी वासियों के लिए कमर्शियल एन्ड रेसिडेन्सियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. एमके मॉल व विस्टा इंपेरिया के नाम से साकार किए जा रहे इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अंबा नगरी वासियों को 4.5 लाख स्क्वेयर फीट में लग्जूरियस लाइफ स्टाइल जीने के लिए आवश्यक सेवा-सुविधाएं मिलेगी. यहां एक ही स्थान पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ मनोरंजन, प्रीमियम डाइनिंग जैसी हायटेक सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट को अगले 3 से 4 वर्षों में पूरा करने का मानस है. रविवार 28 मई को इस नए प्रोजेक्ट का भूमिपूजन पारिवारिक माहौल में किया गया. भूमिपूजन के अवसर पर पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे, विधायक सुलभा खोडके, राकांपा नेता संजय खोडके, यश खोडके, मनपा के पूर्व पार्षद डॉ. गिरधारीलाल बजाज, अरूण पडोले, प्रवीध विधाते, डॉ. शैलेश वानखडे, प्रदीप बाजड, सुदीप पेठे, संदीप जोशी, प्रतीक इंगले, प्रकाश केला, प्रदीप चढ्ढा, अभिमन्यू राठी, राहुल चढ्ढा, अनुराग केला, पायल केला, एसडीओ काकडे, गुड्डू ढोरे, नीलेश ठाकरे, मुन्ना राउत, वैभव इंगोले, अजय ढोके, सूरज पाटील उपस्थित थे.
* 20 वर्षों से अधिक समय से बिल्डरशीप में कार्यरत
दीप राजम के संचालक राजेन पाटील, शैलेश ठुसे, दीपक वलगांवकर पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से बिल्डरशीप के क्षेत्र में कार्यरत है. दीपक वलगांवकर ने देश-विदेश में अपने कार्य का लोहा मनवाया है. उन्होंने दुबई जैसे शहर में भी काम किया है. राजेन पाटील व शैलेश ठुसे ने पार्टनरशिप फर्म के माध्यम से अब तक 7-8 प्रोजेक्ट तैयार किए है. इसके अलावा वे सरकारी कार्यालयों के अनेक प्रोजेक्ट साकार कर चुके है. अपने विविध प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्राहकों में विश्वसनीयता निर्माण करने वाले इन तीनों बिल्डरों द्वारा शहर में पहली बार मिक्स्ड यूज्ड प्रोजेक्ट शुरु किया है.