अमरावती

धारणी में 50 बेड फिल्ड हॉस्पिटल का विधायक पटेल के हाथों भूमिपूजन

मेलघाटवासियों को जल्द ही उपलब्ध होगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

* अस्पताल निर्माण का कार्य आरंभ
धारणी/दि.27– मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल विगत तीन दशक से स्वास्थ्य यंत्रणा में सुधार कर मेलघाट की कुपोषण, माता व बालमृत्यु जैसी स्वास्थ्य की जटिल समस्या कम करने के कटिबद्ध है. ऐसे में शासन स्तर पर लगातार प्रयास कर विधायक पटेल ने धारणी उपजिला अस्पताल में 50 बेड हॉस्पिटल निर्माण के लिए निधि मंजूर करवाई थी. जिसका विधिवत भूमिपूजन विधायक राजकुमार पटेल के हाथों शनिवार की सुबह किया गया. विगत कुछ पूर्व पूरे विश्व में कोरोना का कहर था. कोरोना के उपचार के लिए सरकार की ओर जगह-जगह कोविड हॉस्पिटल को मंजूरात दी गई थी. इसमें मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने भी शासन स्तर पर प्रयास कर मेलघाट के लिए कोविड हॉस्पिटल मंजूर कराया था. इसी कोविड-19 निधि अंतर्गत करीब 3 करोड 50 लाख रुपए खर्च कर 50 बेड की सुविधा का अस्पताल बनाया. वैद्य इंडस्ट्रीज नागपुर को निर्माण कार्य का ठेका मिला है. विधायक राजकुमार पटेल ने भूमिपूजन करने के बाद काम की शुरुआत हुई है.अस्पताल का निर्माण कार्य होने के बाद मेलघाट के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ऐसा विधायक पटेल ने कहा. इस अवसर पर विधायक राजकुमार पटेल सहित धारणी कृषि उपज बाजार समिति के सभापति रोहित पटेल, विधायक के स्वीय सहायक रूपेश भारती, धारणी उपजिला अस्पताल के डॉ.दयाराम जावरकर, डॉ.जामकर, वृषभ घाडगे, सचिन पटेल, रोशन मोहोड सहित उपजिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

धारणी तहसील में एक उप-जिला अस्पताल की आवश्यकता है और राज्य सरकार समय-समय पर इस पर काम करती रही है. यह अनुवर्ती कार्रवाई सफल रही है और अब धारणी में लगभग 50 बिस्तरों वाला एक सुसज्जित अस्पताल साकार हो रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस कार्य का भूमिपूजन पूरा हो गया है और जल्द ही यह अस्पताल नागरिकों को सेवा देना शुरू कर देगा. इस अवसर पर हमें अमरावती की कुपोषित जिले की पहचान मिटाने का अवसर मिला है और हमें विश्वास है कि जल्द ही सभी स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध होंगी.
-राजकुमार पटेल, विधायक, मेलघाट विधानसभा क्षेत्र

Related Articles

Back to top button