महाराणा प्रताप पुतले के सौंदर्यीकरण का हुआ भुमिपूजन
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने किया नूतनीकरण कार्य का शुभारंभ
अमरावती/दि.18 – स्थानीय सराफा बाजार परिसर में प्रताप चौक स्थित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के भव्य अश्वारूढ पुतले के सौंदर्यीकरण व नूतनीकरण कार्य का विगत शनिवार 16 अक्तूबर की शाम पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील के हाथों भुमिपूजन कर शुभारंभ किया गया. क्षेत्र के पार्षद व पुर्व स्थायी सभापति विवेक कलोती के प्रयासों से होने जा रहे इस काम के भुमिपूजन अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी तत्कालीन नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जुगलकिशोर पटेरिया, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, क्षत्रिय राजपुत समाज के अध्यक्ष रूद्रपालसिंह ठाकुर, बर्तन बाजार एसो. के अध्यक्ष श्रीकिसनजी व्यास, सराफा एसो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, सचिव सीमेश श्रॉफ, ग्रेन मर्चंट एसो. के अध्यक्ष गोविंद सोमाणी, सुवर्णकार एसो. के अध्यक्ष अजय तीनखेडे तथा ऑईल मर्चंट एसो. के अध्यक्ष मुन्ना सेवक उपस्थित थे.
इस अवसर पर पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की अनन्य साधारण राष्ट्रभक्ति का स्मरण करते हुए उन्हें महान राष्ट्रनायक निरूपित किया. साथ ही प्रताप चौक स्थित महाराणा प्रताप के अश्वारूढ पुतले को अमरावती शहर की शान बताया. इस समय क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी बडी संख्या में उपस्थित थे.