अमरावती

वडालपुरा में हुआ कांक्रीट रास्ते का भूमिपूजन

पार्षद माला देवकर ने उपलब्ध करवायी निधि

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १८ – प्रभाग क्रमांक १० वडालपुरा परिसर में कांक्रीट रास्ते का भूमिपूजन किया गया. इस रास्ते के लिए मनपा वार्ड विकास निधि पार्षद माला देवकर ने उलब्ध करवायी थी. इस रास्ते की अत्यंत आवश्यकता थी. जिसमें पार्षद माला देवकर ने विशेष प्रयासों से यह निधि उपलब्ध करवायी. जिसमें विष्णु देवकर के निवास से महादेव दांडेकर के घर तक कांक्रीट रास्ते का निर्माण किया जाएगा.
गुरुवार को कांक्रीट रास्ते का विधिवत भूमिपूजन पार्षद माला योगेश देवकर, पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे, वडाल समाज अध्यक्ष बालकृष्ण मुधोलकर, किसन मंजूरकर के हस्ते किया गया. इस समय निरंजन पवार, देवीदास मुधोलकर, शांतराम शेलके, श्रीराम पनार, एड. गणेश उके, राजेश इंगोले, श्रीकृष्ण शेंडे, वि_ल दांडेकर, पांडुरंग गुंजकर, उत्तम पिटेकर, धनराज पवार, सावित्री शेलके, लक्षी देवकर, विद्या देवकर, राधा दांडेकर, कांता दांडेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button