अमरावती

रतनगंज परिसर में कांक्रिट रोड के काम का भूमिपूजन

उपमहापौर कुसूम साहू के प्रयास सफल

अमरावती/दि.8 – प्रभाग क्रमांक 6 मोरबाग की पार्षद तथा उपमहापौर कुसूम साहू के विशेष प्रयासों से व जिला नियोजन समिति अंतर्गत प्राप्त 17 लाख रुपए की निधि से रतनगंज परिसर के नागोबा मंदिर से लहरी बाबा मंदिर तक के कांक्रिट रास्ते के काम का भूमिपूजन भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते व उपमहापौर तथा प्रभाग की पार्षद कुसूम साहू , पूर्व महापौर संजय नरवणे, पार्षद राजेश साहू, पार्षद सोनाली करेसिया, भाजपा शहर उपाध्यक्ष सुनील साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस कांक्रिट रास्ते के लिए 17 लाख रुपए की निधि उपमहापौर कुसूम साहू के विशेष प्रयासों से मंजूर की गई.
प्रभाग में 17 लाख रुपए की निधि से इस कांक्रिट रास्ते का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर भाजपा कॉटन मार्केट मंडल अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, भाजपा कॉटन मार्केट मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा हेमा श्रीवास, शाखा अभियंता जंयत कालमेघ, सुनीता सरबेर, कामेश साहू, गौरव साहू, सुरेश गुप्ता, अहमद कुरैशी, फिरोज भाई ठेकेदार, मजीत भाई ठेकेदार, रहमान मिर्ची, रहीम खान, शेख युसूफ शेख युनूस, हफीज खान, रहीम खान, अमीर खान, शेख सोहेल, चंद्रप्रसाद तिवारी, सुभाष साहू, राजेश भाई डब्बेवाले, अरुण साहू सहित रतनगंज परिसर के अनेको मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button