अमरावती

आमला ग्राम पंचायत में 2 करोड रुपये के विकास काम का भूमिपूजन

विधायक प्रताप अडसड का एक ही उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र का विकास

चांदुर रेल्वे/दि.06 आमला विश्वेश्वर ग्राम पंचायत में विधायक प्रताप अडसड के विभिन्न योजना अंतर्गत लायी गयी 2 करोड रुपयों के काम का भूमिपूजज पूर्व विधायक अरुण अडसड, सांसद रामदास तडस, विधायक प्रताप अडसड, पंचायत समिती सभापती प्रशांत भेंडे, उपसभापती प्रतिभा डांगे, तालुक अध्यक्ष बबन गावंडे की प्रमुख उपस्थिती में हुआ.
धामनगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने चुनावी क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विकास की आंधी चलाई है . चांदुर रेल्वे पंचायत समिती आमल विश्वेश्वर गांव में विभिन्न योजना मे 2 करोड रुपयें की निधी के कार्यो का भूमीपूजन किया गया. 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत 8 लाख रुपये निधी से आमला ग्रा.पं. कॉक्रीटी नाली बांधकाम, 54 लाख रुपये निधी से ग्रा.पं. अंतर्गत भिवापुर रोड चौक से बस स्टॉप तक कॉक्रीट रास्ता तथा बढाई निधी 28 लाख रुपये से कार्य, 5.5 लाख रुपये निधी से ग्रां.प. के पानी की टाकी के आवार वॉल कंपाऊंड व आवार मवेशियों के लिए पीने के पानी का हौद, 15 लाख रुपये निधी से नेहरु मैदान चौक के समाज मंदिर का बांधकाम, 10 लाख रुपये निधी से ग्रा.प. कॉक्रीट नाली बांधकाम दलीत वस्ती सुधार योजना के तहत कार्य तथा क वर्ग तिर्थ क्षेेत्र विकास निधी के 15 लाख रुपये निधी से गाव के आराध्य देव श्रीसंत एकनाथ महाराज देवस्थान में भक्त निवास का बांधकाम, 44 लाख रुपये निधी से गाव के बालकों के लिए शिक्षण की दृष्टी से जि.प. शाला कक्षा की खोली का बांधकाम, 2 लाख रुपये निधी से ग्रापं. आंगनवाडी व ग्राप.

आवार में पेविंग ब्लॉक बिठाने का कार्य, 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत 6.5 लाख रुपये निधी से ग्रा.प. कॉक्रीट रस्ता बांधकाम. ऐसे 2 करोड रुपये निधी से आमला विश्वेश्वर गांव के सर्वांगिण विकास करने के लिये निधी उपलब्ध कराने पर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रताप अडसड का भव्य सत्कार कर आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन सचिन होले ने किया व आभार गोपाल बकाले ने माना, इसल समय आमला विश्वेश्वर के सरपंच प्रदीप कुबडे, उपसरपंच संजय ठवरे, ग्रापंंसदस्य नितीन हंबर्डे, प्रेमा बकाले, दीपाली कनोजे, नितीन केने, विशाल केने, सपना नागोसे, स्वाती केने, गजानन जुनघरे, सुनिल खेरडे, जगदीश होले, अजय शेलके, प्रकाश बिचुकले, मुरलीधर दुधाट, प्रशांत सिसोदिया, विनोद बकाले, अरविंद बकाले,विद्यासागर होले, विरेन्द्र बकाले, शालिकराम खेरडे, ज्ञानेश्वर मालखेडे, शंकर डोंबरे,संतोष कलमकर, नितीन बहातकर, डॉ. राजेश पखाले, विजय डोंगरे, देविदास गहूकर, आशिष गहूकर, विलास डोंगरे, मनोहर पाचपोर, निलेश कनोजे, विजय शिरपुरकर, नरेन्द्र नाल्हे, संजय बकाले, विनोद बनकर, ऋषिकेश मालखेडे, छोटु देशमुख, संदीप सोलंके, रविन्द्र उपाध्याय, राजू चौधरी, समीर भेंडे सहित बडी तादाद में गांववासी उपस्थित थे.

Back to top button