सांसद नवनीत राणा के हाथों विकास कार्यों का भूमिपूजन
प्रभाग 6 व रामपुरी कैम्प में कार्यारंभ
अमरावती/दि.27– शहर में विकास कार्यों की तेजी से शुरुआत हो रही है. आचार संहिता से पूर्व विकास निधि खर्च की जाए, इस उद्देश्य से सांसद नवनीत राणा द्वारा मंजूर निधि से विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में प्रभाग 6 अंतर्गत विलास नगर की श्मशान भूमि के शेड, कम्पाउंड वॉल, प्रवेश द्वार, सभा मंडप का निर्माण तथा पेविंग ब्लॉक व स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का सांसद नवनीत राणा के हाथों भूमिपूजन किया गया. उन्होंने सांसद निधि से 40 लाख रुपए उपलब्ध करवाये है. भूमिपूजन समारोह में अध्यक्ष अशोक बसेरिया, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल बजाज, सचिव रामेश्वर जयस्वाल, सहसचिव सतीश करेसिया, कोषाध्यक्ष रवि पंजापी, सदस्य इंदुलाल गेमनानी, हरिश जगमलानी, डॉ.अटल तिवारी, रामचंद्र गुप्ता, राजेश साहू, संजय पटेल, दीपक साहू, गिरधारीलाल साहू, विजय शर्मा, सुरेश गुप्ता, भागीरथ अहरवाल, सतीश बसेरिया, रितेश साहू, सूरज वासनिक, गोविंद चुलेट, मोहन विश्वकर्मा, सतीश बौराशी, प्रशांत पनपालिया, सतीश करेसिया, गौरव पवार, समेत बडी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.
हरे माधव प्रवेश द्वार का शिलान्यास
अमरावती-शहर के रामपुरी कैम्प परिसर के हरे माधव दरबार समीप प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य विगत कई दिनों से लंबित रहा. हरे माधव दरबार के सदस्यों ने इस संबंध में वैभव बजाज के समक्ष इच्छा व्यक्त की. जिसके बाद वैभव बजाज ने सांसद नवनीत राणा के समक्ष प्रस्तव पेश किया. आखिरकार हरे माधव दरबार के प्रवेश द्वार का शिलान्यास करवाया है. रविवार को रामपुरी कैम्प परिसर के हरे माधव दरबार समीपस्थ सांसद निधि स 25 लाख रुपए खर्च कर अब प्रवेश द्वार तैयार किया जाएगा. जिसका सांसद नवनीत राणा के हाथों भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर सांसद राणा ने वैभव बजाज व उनके प्रयासों का अपने उद्बोधन में उल्लेख किया. कार्यक्रम में हरे माधव परमात्मा सत्संग समिति, पूज्य पंचायत रामपुरी कॅम्प, हरिश जगमलानी, मनीष बजाज, श्रवणकुमार झामनानी, डॉ.इन्दरलाल गेमनानी, देवीदास झामनानी, गिरधारीलाल बजाज, मोहनलाल आहुजा समेत क्षेत्रवासी उपस्थित थे.