अमरावती

सांसद तडस की विकास निधी से विकास कामों का भूमिपूजन

नांदगांव खंडेश्वर/दि.23– तहसील के टोंगलाबाद गांव में सांसद रामदास तडस के हाथों विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन व उद्घाटन कार्यक्रम 21 नवंबर को दोपहर 1 बजे किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के तौर पर लोकसभा चुनाव प्रमुख रावसाहब रोठे, उज्वल गुल्हाने, प्रशांत भेंडे, सुभाष हजारे, अमोल बावनकुले, तुलसीदास शेबे प्रमुखता से उपस्थित थे.

88 लाख 70 हजार रुपये की निधी से जलजीवन मिशन अंतर्गत नए कुएं, जलापुर्ती योजना किमत 43 लाख रुपये, तलवारे से मेश्राम के घर तक कॉक्रीट रास्ता बांधकाम 1 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत से विनोद कणसे केघर तक जलापुर्ती पाईप लाइन 2 लाख रुपये, विनोद कणसे से साहेबराव अडकिने के घर तक जलापुर्ती पाईप लाइन 2 लाख 50 हजार रुपये, आंगनवाडी पेविंग ब्लॉक बैठाने हेतु 1 लाख रुपये, मेन रोड से बावनकुले के घर तक सिमेंट कॉक्रीट नाली बांधकाम 1 लाख 40 हजार रुपये, एकपाला आंगनवाडी पेविंग ब्लॉक बैठाने हेतु 2 लाख रुपये, बेलसरे से विनोद कालमेघ के घर तक सिमेंट कॉक्रीट नाली बांधकाम व नाली बांधकाम 2 लाख रुपये, विनोद कालमेघ ते बस स्टैंण्ड एकपाला सिमेंट कॉक्रीट बांधकाम व नाली, मेन रोड से जिला परिषद शाला एकपाला सिमेंट कॉक्रीट नाली बांधकाम 1 लाख 40 हजार रुपये, ओपन जिम 3 लाख 50 हजार रुपये,टोंगलाबाद से वाई रोड का डांबरीकरण भूमिपूजन 5 करोड तथा विठ्ठल कांबले से बालाजी गोरले के घर तक सिमेंट कॉक्रीट रास्ता 10 लाख रुपये व्यायाम शाला बांधकाम करने 10 लाख रुपये, शाला दुरुस्ती करने 3 लाख 50 हजार रुपये, बीएसएनएल टॉवर का भूमिपूजन 55 लाख रुपये, वाई बोथ में बीएसएनएल टॉवर का उद्घाटन, किमत 55 लाख रुपये इत्यादी विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन बडे ही उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम में राजु हजारे,प्रशांत वैद्य, मनोहर नरखेडकर, विपीन पिसे, सुभाष काकडे, गुल्हाने, मंगेश तुपट, व बीएसएनएल उपमहाप्रबंधक पी.आर.दातिर, सहायक महाप्रबंधक सतीश कालमेघ, सहायक महाप्रबंधक ग्रामीण विजय पांडे, जनसंपर्क अधिकारी निति सावरीकर,उपमंडल अभियंता गजेन्द्र किनगे, एसडीआई सिवील पाठक, कनिष्ठ दुरसंचार अधिकारी प्रशांत गोलेकर, ग्रामसेवक दांडले, व भाजपा के पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी,युवा मोर्चा पदाधिकारी व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button