अमरावती

अंबापेठ में विकास कार्यों का भूमिपूजन

पार्षद लविना हर्षें के प्रयासों को मिली सफलता

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण के तहत अंबापेठ परिसर के मणिबाई स्कूल के पास अंबापेठ क्रीड़ा मंडल के मैदान पर पार्षद लविना हर्षे की स्वेच्छा निधि से चेनलिंग फेन्सिंग के कार्य का भूमिपूजन महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हाथों किया गया.
इस अवसर पर पार्षद स्वाति कुलकर्णी, रवि खांडेकर, एड. प्रशांत देशपांडे,राजेश गोयनका,भास्कर टोम्पे,मनीष जोशी, संदीप नावंदर, महेश सबनीस,मोहरील,झाडे,उके, देशपांडे,ऋषिकेश मोहरील, राहुल देशमुख,जय यादव,चेतन जगताप,अन्नी विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुरवाने, राजेश बाबरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button