अमरावती

नवसारी प्रभाग कल्पना नगर में विकास कामों का भूमिपूजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६ – नवसारी प्रभाग के कल्पना नगर परिसर में महिला व बालकल्याण समिति सभापति, शिक्षा सभापति स्वाति जावरे व मान्यवरों की उपस्थिति में विकास कामों का भूमिपूजन किया गया. पार्षद स्वाति जावरे की वार्ड विकास व स्वेच्छा निधि से काँक्रिट नाली का निर्माण कार्य साईमंदिर की सीढियों के काम का उद्घाटन किया गया.इस समय पार्षद जावरे के अलावा विलास चर्जन, शेषराव बमनोटे, दादाराव ठाकरे, दिलीप देशमुख, अनिल राउत, दिवाकर देसली, किशोर शेगोकार, महादेव दुर्गे, प्रदीप पारधी, डी.वी.ढोकणे, अजय चर्जन, विलास, प्रा.ठाकुरदास बमनोटे, मोहन कार, ऋषिकेश देशमुख, कार्तिक, एमपी ढोकले समेत अन्य परिसरवासी उपस्थित थे.

Back to top button