अमरावती

पालकमंत्री ठाकुर के हाथों ढाई करोड के विकास कामों का भूमिपूजन

जल समृध्दि के विविध कामों को मिलेगी गति

अमरावती/दि.8 – जिले में जल समृध्दि निर्माण होने के साथ ही कृषि उत्पादकता बढे. इस हेतु गांव गांव में सीमेंट, नाले व बांधों जैसे जल संवर्धन के कामों को गतिमान किया जा रहा है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमती ठाकुर द्वारा किया गया. गत रोज मृदा व जल संवर्धन विभाग की ओर से कठोरा खुर्द टाकली जहांगीर, नांदगांव पेठ व रामगांव आदि स्थानों पर मृदा व जलसंवर्धन विभाग द्वारा द्वारयुक्त सीमेंट, नालों के निर्माण व गहराईकरण के कामों का पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हाथों शुभांरभ हुआ. करीब ढाई करोड रूपयों के विकास कामों का शुभारंभ करते हुए पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने उपरोक्त प्रतिपादन किया.
जिले के कठोरा खुर्द में 1 करोड 7 लाख रूपये टाकली जहांगीर में 77 लाख 90 हजार रूपये तथा नांदगांव पेठ व रामगांव में 62 लाख 23 हजार रूपये के कामों का नियोजन किया गया है. इसके अलावा जिले में अन्य स्थानों पर भी कई विकास कार्य का नियोजन किया जा रहा है. जिनका शुभारंभ गत रोज जिला पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हाथों हुआ. इस अवसर पर पसं सभापति संगीता तायडे, बालासाहब देशमुख, वीरेन्द्र जाधव तथा तहसीलदार संतोष काकडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button