अमरावती

पालकमंत्री ठाकुर के हाथों 654.25 करोड रूपयों के विकास कामों का भुमिपूजन

ग्रामीण क्षेत्र में सडकों को त्वरित सुधारने का दिया निर्देश

अमरावती/दि.12 – जिले में ग्रामीण क्षेत्रोें के विकास हेतु बेहतरीन सडकों का उपलब्ध रहना बेहद जरूरी है. अत: ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी सडकों के रखरखाव व दुरूस्ती सहित नई सडकों के निर्माण संबंधी कामों को पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया.
विगत शनिवार 11 दिसंबर को जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों जिले में विविध स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्र की सडकों को सुधारने संबंधी 654 करोड 25 लाख रूपयों के कामों का भुमिपूजन किया गया. इस अवसर पर उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्र की सडकों के कामों को त्वरित पूर्ण करते हुए ग्राम विकास को गतिमान करने का निर्देश संबंधित महकमों सहित जिला प्रशासन को दिये. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में किये जानेवाले सडक सुधार संबंधी कामों का भुमिपूजन किया. साथ ही इन कामों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर भी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये.

Related Articles

Back to top button