अमरावती

8 करोड के विकास कार्यो का भूमिपूजन

विधायक राजकुमार पटेल व रोहित पटेल ने शुरू करवाए शहर के विकास

धारणी/ दि. 4– धारणी नगर पंचायत अंतर्गत अण्णाभाउ साठे नागरी दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत 8 करोड के विकास कार्यो का विधायक राजकुमार पटेल व उनके पुत्र कृषि उपज मंडी के सभापति रोहित पटेल के हाथों भूमिपूजन किया गया.
विधायक राजकुमार पटेल ने धारणी नगर पंचायत परिक्षेत्र में विविध विकास कार्यो के लिए राज्यशासन से 8 करोड की निधि मंजूर करवाई है. इस निधि से किए जानेवाले विकास कार्यो का भूमिपूजन शनिवार 2 दिसंबर को किया गया. प्रभाग क्रमांक 1,2, 3,4 5, 6 और 9 प्रभाग में यह विकास कार्य किए जानेवाले है. विधायक राजकुमार पटेल ने धारणी शहर समेत मेलघाट की विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 4 साल में अनेक विकास कार्य किए है. भूमिपूजन कार्यक्रम में कालू मालवीय, विनोद वानखडे, कमल ठाकुर, विजय मालवीय, रूपेश भारती, ऋषभ घाडगे, रवि नवलाखे, जयप्रकाश नवलाखे, अर्पण मालवीय, रोशन मोहोड, चेतन मोरे, डॉ. अण्णा रूद्रे, मुन्ना मालवीय , नीरज मालवीय, अनुराग दहाड, विक्की जावरकर, गोल्डी भावसार, मयूर मालवीय, अमन जायस्वाल, विनोद पुरोहित, संतोष चौबे, सूरज मालवीय, अनिता पाखरे, गोलू नरकांडे, सुधीर चौरागडे, विशाल खार्वे आदि समेत परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button