अमरावती

‘ड्रीम्ज सिटी चेम्बर’ का कल भूमिपूजन

ड्रीम्ज सिटी रियल इस्टेट प्रा. लि. कंपनी का नया उपक्रम

2 साल में साकार होगा सपना
अमरावती/दि.21 – अमरावती शहर के विकास में एक और नया पन्ना जोडने वाले ड्रीम्ज सिटी रियल इस्टेट प्रा. लि. कंपनी के आयकॉन प्रोजेक्ट याने ड्रीम्ज सिटी चेम्बर का कल रविवार 22 जनवरी की दोपहर 12 बजे जयस्तंभ चौक स्थित रायली प्लॉट के ड्रीम्ज इन्फ्रा कार्यालय के पास पारिवारिक माहौल में भूमिपूजन किया जाएगा.
ड्रीम्ज सिटी रियल स्टेट प्रा. लि. कंपनी के डायरेक्टर जय हेमराजानी, मनोज भाराणी, नरेंद्र भाराणी और सौरभ मालानी, हमेशा ही दूसरों की खुशियों को महत्व देते है. उनके द्बारा किए जाने वाले सेवा कार्यों का लोहा माना जाता है. सेवा कार्य के साथ ही समाज को व्यापार और व्यवसाय के माध्यम से कुछ हटकर सेवा देने की हमेशा कोशिश की जाती है. इस वजह से अंबानगरी में एक ओर नई पहल करते हुए ड्रीम्ज सिटी चेम्बर की संकल्पना को साकार किया जा रहा है.
जयस्तंभ चौक स्थित रॉयली प्लॉट परिसर में आगामी दो वर्षों में 18 हजार स्क्वे. फिट में साकार होने वाले ‘ड्रीम्ज सिटी चेम्बर’(डीसीसी) प्रोजेक्ट की नींव रविवार, 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे पारिवारिक माहौल में रखी जायेगी. कंपनी का यह दूसरा, लेकिन पहला सबसे बड़ा कमर्शियल प्रोजेक्ट है. इससे पूर्व राजकमल चौक स्थित 100 दुकानों के ‘ड्रीम्ज कमर्शियल मार्केट’ के बाद अब करीब 238 शॉप के साथ साकर यह ‘ड्रीम्ज सिटी चेम्बर’ प्रोजेक्ट साकार होगा. ग्राउंड प्लस 6 पर आधारित इस प्रोजेक्ट के हर ख्रलोर पर करीब 30 से 35 शॉप्स होंगी. जो कम से कम 200 स्क्वे फिट से 1 हजार स्क्वे. फिट तक की होंगी. बेसमेंट में टू लेवल पार्किंग, 4 पैसेंजर व 2 सर्विस लिख्रट, डेडिकेटेड लोडिंग व अनलोडिंग एरिया ग्राउंड ख्रलोर, जो अमरावती में पहली बार होगा. हर ख्रलोर पर महिला एवं पुरुषों के लिए स्वतंत्र वॉशरुम, पावर जनरेटर बैकअप फॉर लिख्रट, ग्रैन्ड एन्ट्रेंस लॉबी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, फायर फाइट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा जैसी सुविधा उपलब्ध होगी. ‘ड्रीम्ज सिटी चेम्बर’ की विशेषता यह है कि, इसका आर्किटेक्ट ‘बारोक’ सिस्टम से किया जा रहा है. जिसे रोम अथवा ब्रिटिशकाल में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता रहा है. एक ऐसी इमारत जिसे देखते ही वह आपके दिल-दिमाग पर छा जाती है. इस तकनीक के माध्यम से आने वाले समय में ‘ड्रीम्ज सिटी चेम्बर’ का आर्किटेक एवं रचना सालों तक याद रखा जायेगा, यह विश्वास संचालक जय हेमराजानी, मनोज भाराणी, नरेंद्र भाराणी तथा सौरभ मालाणी ने जताया.

Related Articles

Back to top button