अमरावती

मेलघाट के नारवाटी में एकलव्य निवासी आश्रमशाला का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऑनलाइन शुभारंभ

  • दस एकड में स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य शुरु

  • आदिवासी युवक-युवतियों को शिक्षा व रोजगार होगा उपलब्ध

  • सांसद नवनीत राणा के प्रयास सफल

धारणी/दि.16 – मेलघाट के आदिवासी युवक व युवतियों को अच्छे दर्जे की शिक्षा व रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए दस एकड क्षेत्र में 18 करोड की लागत से 50 निवासी आश्रम शालाएं स्थापित की जा रही है. जिसमें जिले की सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से इसी के अंतर्गत धारणी तहसील स्थित नारवाटी में एकलव्य निवासी स्कूल का निर्माण होने जा रहा है. आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में नारवाटी यहां एकलव्य निवासी शाला के भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों एकलव्य शाला का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत राणा की ओर से मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र के 28 गांवों के 5 हजार परिवारों को किराना कीट का वितरण किया गया. देशभर के आदिवासी युवक-युवतियों को शिक्षा की मुख्य धारा में तथा उन्हें रोजगार के नए अवसर मिले इस उद्देश्य से केंद्र सरकार के आदिवासी विभाग की ओर से संपूर्ण देशभर मे 50 एकलव्य निवासी आश्रम शालाएं स्थापित की जा रही है. इसी क्रम में सांसद नवनीत राणा के अथक प्रयासों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती जिले में एक आश्रमशाला को मंजूरी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा जिले के मेलघाट आदिवासी बहुल क्षेत्र में एक आश्रमशाला मंजूर किए जाने पर सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय आदिवासी मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया. सोमवार को एकलव्य निवासी आश्रमशाला का भूमिपूजन संपन्न हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन आश्रमशाला का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, अप्पर आदिवासी विकास प्रकल्प आयुक्त सुरेश वानखडे, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी वैभव वाघमारे, पूर्व विधायक प्रभूदास भिलावेकर, उपविभागीय अधिकारी मंदार पतकी, जि.प. सदस्या माया मालवीय, सीमा घाडगे मंचासीन थे.
उपस्थितों को संबोधित करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, मेलघाट मेरा मायका है और मैं मेलघाट की बेटी हूं इसलिए सांसद के कार्यकाल में मेलघाट का विकास करना मेरा प्रमुख उद्देश्य रहेगा. वह पूर्ण करने के लिए मैं अथक प्रयास करुंगी. एशिया खंड के एकमात्र चिखलदरा के स्कॉयवॉक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किए जाने की भी घोषणा सांसद नवनीत राणा ने की तब हजारों तालियों की गडगडाहट के साथ सांसद नवनीत राणा का स्वागत किया गया.
सांसद नवनीत राणा ने मेलघाट के युवक-युवतियों के लिए जल्द ही एक जूनियर व सीनियर कॉलेज स्थापित किए जाने का भी आश्वासन दिया साथ ही मेलघाट रेल्वे अपने पुराने मार्ग से ही जाएगी ऐसी घोषणा की, तथा मेलघाट के किसानों की सुविधा के लिए धारणी में कृषि अभ्यासकेंद्र की स्थापना चिखलदरा, धारणी, चुर्णी क्षेत्र के भीतरी रास्तों को मजबूत व पक्के बनाना, जल जीवन मिशन अंतर्गत मेलघाट के घर-घर में पेयजल पहुंचाने का भी संकल्प सांसद नवनीत राणा ने लिया.
समारोह में विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा की ओर से मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र नारवाटी, अंबाडी, दाबिदा, नागोठाणा, कलमखार, बोगदा, बेडदा, पालखेडा, खापरखेडा, गोडवाडी आदि 28 गांवों के 5 हजार परिवारों को किराना कीट का वितरण किया गया. इस समय भाजपा के आप्पा पाटिल, हिरालाल मावस्कर, रमेश मावस्कर, सुशील गुप्ता, उपेंद्र बछले, हुकूमचंद मालवीय, दुर्योधन जावरकर, दवेंद्र टीब, मनीष मालवीय, राजेश वर्मा, सुशील बिलवे, सदाशिव खडसे, वर्षा जयस्वाल, प्रकाश गाडगे, मुकेश मालवीय, दुर्गा बिसंदरे, माधुरी जावरकर, संगीता खारवे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button