अमरावती/दि.24 – परमहंस श्री बाल योगी गजानन बाबा के 63 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शिव महापुराण कथा और विदर्भस्तरीय भव्य वारकरी दिंडी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. कथा पंडाल का भूमिपूजन गुरूवार 23 नवंबर सुबह 10 बजे कल्याण नगर गली नंबर 3 स्थित मैदान पर हुआ.
पूर्व गुट नेता प्रशांत वानखडे की उपस्थिति में भूमिपूजन संपन्न हुआ. इस समय रमेश काठोले , हरिहर इंगोले, शंकरराव पांडे, प्रदीप देशमुख, संजय गेडाम, विजय गुप्ता, राहुल पवार, केतन मसतकर, चंदू बारड, संजय काले, अनिल चितले, चंदन लोंढे, सुमित जयसिंगपुरे, पंकज पाडे, विशाल भेंडे, सुनील जगताप, वैभव देशमुख, राहुल खंडार, संजय वाकडे, रामावत महाराज, सुनील मसंतकर, ठाकरे काका, रोहन चितले, बंटी यादव, अनुराग किलेकर, गजानन तायडे आदि अनेक उपस्थित थे.े 4 से 11 दिसंबर दौरान शिव महापुराण कथा रामश्रयी सुश्री रामप्रियाजी भाई के मुखारविंद से होने जा रही है. आयोजन के तहत 4 दिसंबर को राजकमल चौक पर गोल रिंगण और राजापेठ चौक पर खडे रिंगण का आयोजन रहने की जानकारी दी गई है. उलेखनीय है कि श्री परमहंस संत बाल योगी गजानन बाबा संस्थान कल्याण नगर और सभी भक्तगण यह आयोजन प्रतिवर्ष करते है. जिसमें एक बार दिंडी स्पर्धा भी रखी गई है. प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्बितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रूपए का पारितोषिक है. उसी प्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार मृदंग वादक और उत्कृष्ट गायक के लिए है, शहर में वर्षो बाद गोल और खडा रिंगन का आयोजन हो रहा है.