अमरावती

शहीद भगतसिंग मंडल में गणेशोत्सव पंडाल का भूमिपूजन

दो घंटे भस्म आरती सहित भजन संध्या का आयोजन

* उज्जैन के महाकाल मंदिर की झांकी साकारी जाएगी
अमरावती/दि.6- स्थानी तखतमल कॉलेज के पीछे राजपेठ स्थित शहीद भगतसिंग मंडल व्दारा पिछले 70 सोलों से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष इस मंडल व्दारा उज्जैन के महाकाल की झांकी साकार करने का निर्णय लिया गया है. गणेशोत्सव मंडल का सोमवार को भूमिपूजन किया गया.
मंडल व्दारा आयोजन के साथ-साथ महाप्रसाद, शाम को 2 घंटे भस्म आरती, दर्शन भजन संध्या व मंडल के मार्गदर्शक सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हाथों महाआरती होगी. 30 सितंबर को गणेश विसर्जन के दिन भव्य-दिव्य स्वरुप में जुलूस निकाला जाएगा. उज्जैन का डमरु, ढोल, मंजीरा, वादक, पूना का डीजे, बैंड पथक, बैंजो, ढोल-ताशे, राम दरबार रथ, महाकाल पालकी, हरियाणा की हनुमान झांकी का समावेश रहेगा. गणेशोत्सव पंडल के भूमिपूजन अवसर पर रामचंद्र बोरखडे, पुरुषोत्तम बुरखंडे, तेजलाल अग्रवाल, अरुण तटके, रमेश निकुरे, दशरथ शेलोकार, नरेश पुनवटकर, गणेश चव्हाण, सुधीर अग्रवाल, शरद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विष्णुपंथ बोरले, राजेश शेलोकार, मोहन शेलोकार, राजा बोरेकर, दत्ता लांजेवार, विलास बुरखडे, आशीष बुरखंडे आदि सहित बडी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button