प्राचीन बालाजी मंदिर के जिर्णोध्दार का हुआ भूमिपूजन
नये व भव्य-दिव्य स्वरूप में होगा मंदिर का निर्माण
अमरावती/दि.1– स्थानीय इतवारा बाजार परिसर स्थित अमरावती के प्राचीनतम् बालाजी मंदिर के जिर्णोध्दार कार्य का आज समाज की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती शांतिबाई दशरथजी गुप्ता के हाथों समारोहपूर्वक भुमिपूजन किया गया. श्री बालाजी मंदिर के प्रांगण में आज सुबह 8 बजे आयोजीत इस भुमिपूजन समारोह में श्री बालाजी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष महेश साहू तथा श्री बालाजी मंदिर संस्थान जिर्णोध्दार समिती के अध्यक्ष सोनल गुप्ता सहित संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं साहू-तेली समाज के प्रतिष्ठित नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
शहर के इतवारा बाजार परिसर में स्थित इस प्राचीनतम् बालाजी मंदिर को नये एवं भव्य-दिव्य स्वरूप में बनाने के साथ ही यहां पर आनेवाले भाविक श्रध्दालुओं हेतु मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिर्णोध्दार का कार्य किया जा रहा है. जिसका आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बडे विधि-विधानपूर्वक भुमिपूजन किया गया. इस समय पूजन की विशेष व्यवस्था केशव साहू व बिद्रावन साहू द्वारा की गई थी.
इस अवसर पर अजय गुप्ता, अशोक बसेरिया, घनश्याम साहू, राजेश साहू पड्डा, पंकज गुप्ता, सुनिल दहले, अतुल पटेरिया, निलेश गुप्ता, नरेश साहू बीएन, मनीष गुप्ता, राजेश साहू वैष्णवी, अरूण पटेरिया, अनिल साहू, तुलसीराम गुप्ता, मोहन साहू, बाबुलाल साहु (मुंबई), नारायण साहू (खामगांव), परसारीलाल, छक्कीलाल, रवी जनता, कैलाश चावलवाले, किशोर कटलरी, सुंदरलाल साहू, मोहन पटेरिया, अरूण गुप्ता, सुनील इंजीनिअर, रवि पंचम, अरूण डब्बावाले, दीपक सम्राट, अजय बगरीया, पंकज साहू, प्रमोद साहू, महेश चांवलवाले, खुशालचंद साहू, विजय देवामाता, कैलाश कटलरीवाले, रमेश गुडवाले, राज प्लायवुड, दिनेश साहू, भारत गुप्ता, श्याम जलेबीवाले, विपीन साहू, रितेश साहू, राहुल गुल्लू, बबलू गुप्ता, आशीष भेंडे, प्रेम निज्जुलाल, रमेश साहू, संजय साहू, ग्यासीलाल गुडवाले, रमेश साहू , मुन्नाभैय्या बारदानेवाले, पंकज गुप्ता, जुगल गुप्ता, संतोष बिजोरे, महेश साहू पोस्टवाले, अनुज पांडे महाराज, धनंजय पांडे महाराज, मोहन विश्वकर्मा, चंचल, अनील पडिया, मोहित साहू आदि उपस्थित थे.