अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्गापुर हनुमान मंदिर के जीर्णोध्दार का भूमिपूजन

पंडित गिरधारीलाल शर्मा की उपस्थिति में हुआ यह आयोजन

* सभी विश्वस्त रहे उपस्थित, लगाए गये श्रीराम के नारे
अमरावती/दि.22– आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बडनेरा शहर के दुर्गापुर हनुमान मंदिर के जीर्णोध्दार का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर पंडित गिरधारीलाल शर्मा की उपस्थिति में सभी विश्वस्तों ने ‘जयश्री राम ’ का जयघोष करते हुए कुदाली मारकर कार्य का शुभारंभ किया.

बडनेरा शहर के दुर्गापुर सरकार हनमान मंदिर का जीर्णोद्बार करने के लिए पिछले काफी समय से प्रयास किए जा रहे है. आज अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर प्रभु श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संस्थान के विश्वस्तों ने जीर्णोध्दार के भूमिपूजन का निर्णय लिया. पं. गिरधारीलाल शर्मा की मौजूदगी में दोपहर मेंं मंदिर परिसर में भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर के विश्वस्त राजू शर्मा, चंदन शर्मा, संजय होलानी, सुरेश राठी, राजू अग्रवाल, रमेश0 महावार, पवन अग्रवाल, सोनू रूंगटा, मनोज जैन, विक्की गुप्ता, मुकेश जोशी, कडू समेत अनेक लोग उपस्थित थे. पौराणिक इस मंदिर में अनेक हनुमान भक्त आते हैं. और यहां आए दिन महाप्रसाद का आयोजन होता रहता है. इस कारण भक्तों की दिनों दिन बढती भीड को देखते हुए मंदिर को भव्य दिव्य रूप देने के लिए इसका जीर्णोद्बार करने का निर्णय विश्वस्तों द्बारा लिया गया. इसी के तहत आज के शुभ अवसर पर मंदिर के जीर्णोध्दार के लिए भूमिपूजन का निर्णय लिया गया. विश्वस्तों में उत्साह का वातावरण था. सभी ने जयश्री राम के नारे भी लगाए.

Related Articles

Back to top button