अमरावती

शिवधारा मिशन फाऊंडेशन के आश्रम का हुआ भूमिपूजन

देवनाथ मठाधिश्वर जितेंद्रनाथ महाराज ने दिये आशिर्वचन

  • संत साई डॉ. संतोषकुमार महाराज की संकल्पना से साकार हो रहा आश्रम

अमरावती/28 नवंबर – विगत अनेक वर्षों से धार्मिक व अध्यात्मिक क्षेत्र के साथ ही शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी नये आयाम स्थापित किये जा रहे है और अब सभी सुविधाओं से युक्त शिवधारा आश्रम संत भुमि अमरावती में साकार होने जा रहा है. जिससे आश्रम के कामों को और अधिक व्यापकता मिलेगी. जिसका समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा. इस आशय के विश्वास के साथ ही अंजनगांव सूर्जी स्थित श्री देवनाथ पीठ के पीठाधीश्वर पपू आचार्य स्वामी जीतेंद्रनाथ जी महाराज द्वारा व्यक्त किये गये.
गत रोज नागपुर रोड पर सीटीलैण्ड व्यापारिक संकुल के पीछे गोकुलधाम रेसीडेन्सी में शिवधारा आश्रम के नियोजीत निर्माण स्थल का भुमिपूजन किया गया. संत समाज की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत किये गये इस भुमिपूजन समारोह में मुहरत की कुदाल मारने के साथ ही पपू आचार्य स्वामी जीतेंद्रनाथ महाराज ने उपरोक्त आशिर्वचन कहे. साथ ही उन्होंने कहा कि सतगुरु साई डॉ. संतोष कुमार महाराज गुरु आज्ञा से अमरावती आये थे. उन्होंने सत्य की खोज कर स्वयं को सत्य और तथ्य से जोडा है. जिसके फलस्वरुप आज इन्हीं गुणों पर आधारित ‘शिवधारा आश्रम’ की नीवं रखी जा रही है. यहां केवल धार्मिक एवं अध्यात्म ही नहीं सामाजिक सेवा को भी बढावा दिया जाएगा. आने वाले समय में सिंधी समाज ही अन्य समाज को सतगुरु के माध्यम से ईश्वर से जुडने का मार्ग दिखायेगा.
इस भूमिपूजन समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी प.पू. साईं हरीशलाल (लखनऊ), प.पू. साईं देवीदास (जलगांव), प.पू. एड. माधवदास ममतानी (नागपुर), प.पू. सुनीलबाबा (भुसावल), स्वामी माधवदासजी महाराज (इंदौर), प.पू. साईं जगदीशकुमार (सूरत), प.पू. साईं राजेशलाल मोरडिया, प.पू. सुश्री रामप्रियाश्रीजी, संत साई डॉ. संतोष कुमार महाराज नवलानी, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज संस्थान मोझरी के जनार्दन बोथे, जिला पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, जिले की सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा व सुलभा खोड़के, महापौर चेतन गावंडे, मनपा सत्तापक्ष नेता तुषार भारतीय, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लधाराम नागमणि (मुंबई), सचिव भगवानदास सबनानी (भोपाल), घनश्यामदास कुकरेजा (नागपुर), पवनकुमार चावला (नागपुर), संजयकुमार हरवानी, सुभाषकुमार तलडा, विजयकुमार तलड़ा, महाराज स्वामी दीपक कुमार शर्मा, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष तथा शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. वासुदेव नवलानी, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अरुण हरवानी, डॉ. श्याम राठी, डॉ. अनिल बजाज, डॉ. रोशन चांदवानी, हरीश आडवाणी, सुरेंद्र खत्री, अनूपकुमार नवलानी, जवाहरलाल टावरानी, पार्षद बलदेव बजाज, श्रीचंद तेजवानी, चेतन पवार, पद्मजा कौडण्य, प्रा. प्रशांत वानखेडे, अनिता राज, बलदेव बजाज, वंदना मडघे, सचिन नाईक, दीप बग्गा, जयप्रकाश हासवानी, अजय बतरा, पूर्व पार्षद गिरधारीलाल बजाज, विहिंप के महानगर प्रमुख दिनेश सिंह, ड्रीम्जलैन्ड के अध्यक्ष वासुदेव कृष्णानी, सिटीलैन्ड के अध्यक्ष किशनचंद कोटवानी, पूर्व पार्षद चंदुमल बिल्दानी, संरक्षक डॉ. एस. के. पुन्शी, रिटेल किराणा एसो. के अध्यक्ष तथा भाजपा व्यापारी सेल के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवानी, डॉ. डी. जी. अडवानी सहित सिटीलैंड एसोसिएट, सिटीलैंड एसोसिएशन, बिजीलैंड एसोसिएशन, ड्रिम्जलैंड एसोसिएशन, श्री मालू अंबा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस आयोजन में प्रस्तावना संत साईं डॉ. संतोषकुमार ने रखी. वहीं कार्यक्रम में संचालन शंकरलाल मंशानी व मंजू आडवाणी ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न दानदाताओं ने धनराशी व गौमाता देने की घोषणा की. लखनऊ के शिवशांती संत आसुदासराम आश्रम के आसुदासराम वाधवानी द्वारा शुभकामना संदेश के साथ 11 लाख रुपये की धनराशी प्रदान की गई. कार्यक्रम मे सभी मान्यवरों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम के पश्चात पीठाधीश्वर जितेंद्रनाथ महाराज व अन्य मान्यवरों द्वारा विधिविधान से तथा पंडीत महेश शर्मा व दीपक शर्मा के मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया.
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नांदगांव पेठ, बोरगांव धमार्ले, रामगांव, रहाटगांव, वालकी के नागरिकों सहित डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी, परम पूज्य गाडगे बाबा मंदिर के पदाधिकारी, तुकड़ोजी महाराज मोझरी संस्था के पदाधिकारी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अच्युत महाराज संस्थान, सुधांशु महाराज आश्रम मंडल, संत आसाराम बापू आश्रम मंडल के पदाधिकारी, पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत रामपुरी कैंप, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर, पूज्य पंचायत बडनेरा, पूज्य शदाणी दरबार मंडल, प्रेम प्रकाश मंडल, एसएसडी धाम मंडल, पूज्य सेवा मंडल, भारतीय सिंधु सभा पदाधिकारीएवं सूरत, जामनगर, केशोद, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर, खंडवा, रायपुर, गोंदिया, नागपुर, भंडारा, बल्लारशाह, चंद्रपुर, वणी, यवतमाल, कारंजा, मूर्तिजापुर, अकोला, खामगांव, मलकापुर, नांदुरा, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, धुलिया, दोंडाइचा, नंदुरबार, कोल्हापुर, अजमेर, नसीराबाद, उल्हासनगर, नासिक, अयोध्या, आर्वी, आकोट, मोर्शी, चांदूर तथा बुरहानपुर के संगत की उपस्थित रही.

Related Articles

Back to top button