अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीराम कथा महायज्ञ स्थल का भूमिपूजन

अमरावती/दि.20-श्री 1008 संत श्री सीतारामदासजी बाबा पुण्यतिथि महोत्सव के उपलक्ष्य में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक आयोजित श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ हेतु आज दोपहर 4 बजे
पवित्र कथा स्थल का श्री एकवीरादेवी प्रांगण में भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर सभी धर्मप्रेमी एवं रामप्रेमी भक्तजनों सहित श्री गुरुकृपा सत्संग समिति, अमरावती एवं श्री एकवीरादेवी संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button